रोहित ने पहले किया शहीद आफरीदी के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त फिर फिर जीती लगातार नौवीं सीरीज

0
1072

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भले ही चौथे t20 मुकाबले में कोई बड़ी पारी नहीं खेली हो पर उन्होंने अपने आक्रमक तेवर इस मुकाबले में भी जारी रखा और गेंदों को हवाई यात्रा पर पहुंचाने का काम बखूबी निभाया और इसी कड़ी में hitman ने एक बड़ी उपलब्धी हासिल करते हुए पाकिस्तान के पूर्व digaaj खिलाड़ी शाहीद अफरीदी का एक बड़ा रिकॉर्ड धराशाई कर दिया है… तो आखिर रोहित के नाम क्या हुआ है नया कीर्तिमान और कैसे उन्होंने हासिल की यह उपलब्धी जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट…

Rohit Sharma of India hits 4 and Nicholas Pooran of West Indies watch during the 1st T20i match between West Indies and India at Brian Lara Cricket...

भारत और westindies के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है.. Florida के Lauderhill में खेले गए चौथे मुकाबले में भारत ने westindies को 59 रन से करारी हार थमा दी है और एक मुकाबला रहते ही टीम इंडिया ने सीरीज को यही seal कर लिया है.. ऐसे में रोहित की अगुआई में एक और सीरीज पर भारत का कब्जा हो चुका है और टीम इंडिया का विजयी अभियान निरंतर जारी है.. इसी बीच चौथे t20 मुकाबले में टीम इंडिया के kaptan रोहित शर्मा ने भी अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है…

Rohit Sharma of India set the field for Shimron Hetmyer of West Indies during the 1st T20i match between West Indies and India at Brian Lara Cricket...

बता दें वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने जब टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.. तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने चोट से रिकवर होकर इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्ले से शानदार शुरुआत की.. हिटमैन ने ओपनर सूर्यकुमार यादव के साथ ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए मैदान पर चौके-छक्कों की बौछार कर दी.. और इसी बीच hitman के नाम एक बड़ी उपलब्धी भी दर्ज हो गई है..

Bhuvneshwar Kumar and Rohit Sharma of India celebrates the dismissal of Sharmarh Brooks of West Indies during the 1st T20i match between West Indies...

बता दें रोहित शर्मा ने चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं… बता दें भारतीय कप्‍तान ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सभी प्रारूपों की 407 पारियों में 473 छक्‍के जमाए थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने तीन छक्के जड़कर शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ ध्वस्त कर दिया हैं…

Ravi Bishnoi , Ravindra Jadeja , Rishabh Pant and Rohit Sharma of India celebrate the dismissal of Rovman Powell of West Indies during the 1st T20i...

गौरतलब है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने का रिकॉर्ड वेस्‍टइंडीज के दिग्‍गज बल्‍लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है.. गेल ने अब तक 483 मैचों में 553 छक्‍के लगाए हैं… वही windij के खिलाफ रोहित ने एक और सफलता अपने नाम की है… Ab हिटमैन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 16000 रन भी पूरे कर लिए हैं… रोहित ने Florida में हुए चौथे t20 में 16 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 33 रन की तेज तर्रार पारी खेली और इसी पारी में यह बड़ी उपलब्धी भी अपने नाम करने में कामयाब हुए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here