Asia Cup 2022 : एशिया कप से भी बाहर हो सकते हैं भारतीय कप्तान,जाइये रोहित की चोट कितनी है गंभीर..?

0
1682

Westindies के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को back spasm की शिकायत होने के बाद उन्हें ग्राउंड छोड़कर बाहर जाना पड़ा था, जिसे देखकर सभी भारतीय क्रिकेट fans की चिन्ताएं बढ़ गई थी और लोगों को यह डर सताने लगा था कि कहीं चोट के चलते रोहित शर्मा को बचे हुए 2 मुकाबलों में बाहर न बैठना पड़ जाए.. लेकिन वेस्टइंडीज से जो अपडेट रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर आ रही है वह सभी fans की चिन्ताएं दूर करने वाली ख़बर है… तो आइये दोस्तों इस वीडियो में जानते हैं क्या है रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर ताजा जानकारी क्या वह शिरीष के बच्चे को दो मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे या फिर उन्हें मुकाबले मिस करने पड़ सकते हैं….

West Indies vs India: Rohit Sharma retires hurt, picks up possible back injury in 3rd T20I - Sports News

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. त्रिनिदाद में सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद दूसरे में टीम इंडिया को हार मिली लेकिन तीसरा मुकाबला sent Kitts में ही भारत ने 7 विकेट से जीतकर सीरीज में बढत लेली है.. हालांकि तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे…रोहित की कमर में खिंचाव आया था और वह ground से भी बाहर चले गए थे.. जिसके बाद से ही उनकी फिटनेस और आने वाले मैचों में उपलब्धता पर सवालिया निशान खड़ा हो गया था… लेकिन अब जो उनकी फिटनेस पर बड़ी अपडेट सामने आई है…वह सारी टेंशन को दूर करने वाली है..

मांसपेशियों में आया था खिंचाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा को तीसरे टी20 के दौरान जो खिंचाव हुआ था वो ज्यादा सीरियस नहीं है. रोहित शर्मा अब रिकवर हो चुके हैं और 6 अगस्त को होने वाले टी20 मैच में भी खेलते नजर आएंगे. अभी भी रोहित के पास आराम के लिए दो दिन हैं.. रोहित ने भी तीसरे टी20 के बाद बताया था कि उन्हें कमर का खिंचाव ज्यादा गंभीर नहीं लग रहा है… हमने देखा था कि मैच के दौरान रोहित dug out में बैठे हुए थे और उन्हें कोई खासा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा था.. ऐसे में रोहित शर्मा आसानी से अगला मुकाबला खेल सकते हैं… बता दें 6 के बाद 7 अगस्त को ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 भी होना है… दोनों ही मैच फ्लोरिडा में खेले जाएंगे.. और इसके लिए भारत और वेस्टइंडीज की टीमें US के लिए रवाना भी हो चुकी है…

skipper rohit sharma gives update on major injury scare during india-wi 3rd t20i, says 'at the moment...'

फ्लोरिडा में होंगे अगले दोनों मुकाबले

हालांकि कुछ दिनों पहले तक बचे हुए 2 मुकाबलों के कार्यक्रम को लेकर भी तस्वीर साफ नहीं हुई थी क्यूंकि खबरों के मुताबिक कई खिलाड़ियों को यूएस वीजा उपलब्ध नहीं कराए गए थे पर वेस्टइंडीज बोर्ड और गयाना के स्थानीय गवर्नमेंट के सार्थक प्रयास के बाद सभी खिलाड़ियों को वीजा मिल गया है और अब कार्यक्रम के अनुसार 6 और 7 अगस्त को फ्लोरिडा शहर के लॉडरहिल स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज की टीमें चौथे और पांचवें टी-20 मुकाबले में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी… लेकिन चौथे मुकाबले के दौरान सभी की नजरें रोहित शर्मा के ऊपर होंगे क्या वह फिट होकर मुकाबले में उतरते हैं या फिर उन्हें आराम दिया जाता है क्यूंकि हमें यह भूलना नहीं चाहिए कि रोहित शर्मा के साथ इंजरी की काफी समस्या रहती है खासतौर से उनके लोअर बॉडी में चोट आएं दिन उनका पीछा करते रहती है.. इससे पहले कई दफा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण हिटमैन को अहम मुकाबलों में बाहर बैठना पड़ा था और क्योंकि आगे एशिया कप और फिर T20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट होने हैं तो किसी बड़ी injury से बचने के लिए टीम मैनेजमेंट और भारतीय कप्तान rest करने का भी फैसला कर सकते हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here