IND VS AUS 2ND T20I : तूफानी 46 रन बना रोहित ने मचाई तबाही,तोड़ा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
3047

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, नागपुर में hitman ने दिखाया तूफानी अंदाज, Ground पर ro सुपरहिट शर्मा ने की छक्कों की बरसात जिसके बाद भारतीय kaptan ने रच दिया एक नया इतिहास और रिकॉर्ड book में सुनहरे अक्षरों में लिखवाया अपना नाम… तो आखिर रोहित के नाम हुआ कौन सा नया विश्व कीर्तिमान जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट…

दोस्तों टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है दरअसल हिटमैन रोहित शर्मा टी20आई क्रिकेट में नए सिक्सर किंग बन गए हैं… आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्होंने इस बड़ी उपलब्धि को हासिल किया है.. जहां शुक्रवार को पहले मैच गीले मैदान होने के कारण देरी से शुरू हुआ और सिर्फ 8-8 ओवर का हुआ, इसके बाद भारतीय kaptan ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 90 रन लगाए.. पर जैसे ही 91 के लक्ष्य का पीछा करने टीम इंडिया उतरी, पहले ही ओवर में भारत के kaptan रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया..

दरअसल रोहित ने अपनी पारी में आते ही पहला छक्का जड़ते ही कमाल कर दिया… रोहित ने जैसे ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ओवर की तीसरी गेंद पर पहला छक्का जड़ा तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए.. Hitman ने इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ दिया.. आपको बता दें मार्टिन गप्टिल के नाम फ़िलहाल 172 छक्के दर्ज हैं, जबकि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला छक्का जड़ते हुए अपने छक्कों की संख्या को टी20आई क्रिकेट में 173 पर पहुंचा दिया और इस सूची में शिखर पर अपना नाम दर्ज करवा लिया…

बता दें T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में अब रोहित पहले, मार्टिन गप्टिल दूसरे और क्रिस गेल तीसरे नंबर पर हैं, गेल ने 79 मैचों में 124 छक्के लगाए हैं.. वहीं, चौथे नंबर पर इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन का नाम है, जिन्होंने इस प्रारूप में 120 छक्के जड़े थे.. इनके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच 118 छक्कों के साथ पांचवें पायदान पर हैं…

वहीं, अगर बात इस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की करें तो इस मामले में भी रोहित शर्मा किंग बने हुए हैं.. उन्होंने T20I क्रिकेट में 3600 से ज्यादा रन बनाए है..मेंस क्रिकेट में कोई भी क्रिकेटर 3600 से ज्यादा रन नहीं बना पाया है..वही विराट कोहली ने अबतक 3586 रन बनाए हैं.. और लंबे समय से इन दोनों बल्लेबाजों में रेस लगी हुई है, जिसमें मार्टिन गप्टिल का भी नाम है.. जिन्होंने 3497 t20I runs बनाए हैं….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here