IND VS SL : 72 रन की पारी खेल रोहित ने विराट के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की

0
1943

एकबार फिर कप्तान चल पड़ा सीना तान और जब सबसे अहम मुकाबला सामने आया तब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सामने से संभाली कमान और अपने सबसे पसंदीदा opponent के खिलाफ hitman ने खेली एक ऐसी पारी जिसने ना केवल भारत को पहुंचाया ड्राइविंग सीट पर वहीं रोहित शर्मा ने अपने नाम दर्ज कर लिया है एक बड़ा कीर्तिमान तो आइए दोस्तों इस वीडियो में बताते हैं कैसे भारतीय कप्तान ने दुबई में रचा इतिहास और अपने नाम किया एक बड़ा रिकॉर्ड…

दोस्तों पाकिस्तान से मिली हार के बाद टीम इंडिया एक मस्ट विन मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ जब उतरी तब टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही पहले तो भारतीय कप्तान रोहित टॉस जीतने में नाकाम रहे इसके बाद पहले 6 ओवर में ही टीम को केएल राहुल और विराट कोहली के रूप में दो बड़े झटके लग गए… ऐसे में भारतीय टीम काफी दबाव में आ चुकी थी और यहां पर टीम को एक साझेदारी की जरूरत थी..

India's captain Rohit Sharma celebrates after scoring a half-century during the Asia Cup Twenty20 international cricket Super Four match between...

और तब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और यहां से अपने अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी.. दुबई स्टेडियम के चारों कोने में हिटमैन ने चौकोर छक्कों की प्रदर्शनी लगा दी और श्रीलंकाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा कर रख दी.. भारतीय कप्तान ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 97 रनों की तूफानी साझेदारी की और केवल 12 over के अंदर ही भारतीय टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचा दिया जिसके बाद टीम इंडिया बिल्कुल ही कमांडिंग पोजीशन में दिखाई देने लगी.

हालांकि 13वें ओवर में अपने इसी आक्रामक अंदाज़ को बरकरार रखने के प्रयास में रोहित शर्मा अपना विकेट गंवा बैठे लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने 41 गेंदों में चौके और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 72 रनों की कप्तानी पारी खेल भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.. और अपनी इस पारी के बदौलत रोहित के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया आपको बता दे रोहित अब अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक अर्धशतक लगाने के मामले में अपने साथी विराट कोहली की बराबरी कर चुके हैं.. जहां पिछले मुकाबले में विराट ने अपने T20 करियर का 32वीं half century पूरी की थी वही रोहित ने आज अपने करियर का 32वा अर्धशतक लगाकर विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है… और अपनी पारी के दम पर kaptan ने भारत को एक कमांडिंग पोजीशन में पहुंचा दिया है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here