हार के बाद रोहित ने बयान देकर मचाई सनसनी,जानिए किसे ठहराया हार का जिम्मेदार

0
1891

अभी भारत और श्रीलंका की टीम के बीच एशिया कप में सुपर 4 का एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत गई थी़। लेकिन श्रीलंका की टीम के के बल्लेबाजों ने हमारे हाथों से जीत छीन ली। इस हार के बाद सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमी हताश और निराश हैं। तो वहीं रोहित शर्मा ने इसी बीचएक बड़ा बयान जारी किया जिसको सुनकर सभी हैरान रह गए । आइए जानते हैं रोहित शर्मा ने अपने बयान में क्या कहा?

अंत में मिली भारतीय टीम को हार

भारत और श्रीलंका की टीम के बीच खेले गए इस सुपर 4 के मुकाबले में भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई थी भारत की टीम की तरफ से रोहित शर्मा ने 72 रन की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत भारतीय टीम 173 रन तक पहुंच गई थी। श्रीलंका की टीम 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर आई श्रीलंका की ओपनिंग जोड़ी ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया और लगभग इस मुकाबले को वहीं पर फिनिश कर दिया था। लेकिन फिर यूज़वेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन ने लगातार विकेट लेकर भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई। इसके बाद भी भारतीय गेंदबाजों ने काफी मेहनत की लेकिन उनको विकेट नहीं मिला। जिसके चलते श्रीलंका की टीम पर दबाव बना ही नहीं। हालांकि अंत में श्रीलंका की टीम को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे। वह भी उन्होंने अर्शदीप सिंह के ओवर में बना लिए और इस प्रकार से श्रीलंका की टीम ने भारत की टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान जारी किया है आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

रोहित का बयान

उन्होंने बताया है कि,” हमने शुरुआत में बेहद अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन मिडिल ऑर्डर के युवा बल्लेबाजों ने कुछ गलत शॉट खेले, जिसके कारण वह आउट हो गए। इस मुकाबले में हमने अंतिम 10 ओवर में ज्यादा रन नहीं बनाए। अगर हमारे पास 10 से 20 रन और होते। तो हम श्रीलंका की टीम पर प्रेशर डाल सकते थे। इसके अलावा गेंदबाजी में भी हमारी टीम के गेंदबाजों ने ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं किया। भुवनेश्वर कुमार और यूज़वेंद्र चहल ने तो फिर भी अच्छी गेंदबाजी की । लेकिन युवा गेंदबाजों का साथ नहीं मिल पाया। जिसके कारण हम श्रीलंका के बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना पाए। यह मैच हमारे लिए एक सीख की तरह है। इस मैच से हमारी टीम के सभी खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा”।

रोहित ने किया था कमाल

इस मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला खूब बोला। आपको बता दें रोहित शर्मा ही इस मुकाबले में भारतीय टीम के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अर्धशतक लगाया हो।रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 41 गेंदों पर शानदार 72 रनों की विस्फोटक पारी खेली। जिसमें उन्होंने पांच खूबसूरत चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी जड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here