SA VS NED : 2022 के वर्ल्डकप का सबसे बड़ा उलटफेर,नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को चटाई धूल किया वर्ल्ड कप से बाहर

0
2137

दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप में चोकर्स साबित हुई हैं। नीदरलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बड़ा उलटफेर कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। इसी के चलते साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है..

सुपर संडे के पहले मैच में अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी । नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए। स्टीफन और मैक्स ने नीदरलैंड को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। स्टीफन 37 रन बनाकर आउट हुए। नीदरलैंड के बल्लेबाजों ने अफ्रीका के मजबूत बॉलिंग लाइनअप के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया। । टॉम कूपर ने 19 गेंद में दमदार 35 रन बनाए। एकरमैन ने सबसे अधिक 26 गेंद में नाबाद 41 रन बनाए। महाराज ने दो और नॉर्खिया, मारक्रम को एक-एक विकेट मिला।

Brandon Glover of the Netherlands celebrates after taking the wicket of s7during the ICC Men's T20 World Cup match between South Africa and...

159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। क्विंटन डिकॉक 13 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान तेम्बा 20 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। । राइले रुसो 19 गेंद में 25 रन ही बना सके। एडन मारक्रम गलत शॉट खेलकर 17 रन बनाकर लौटे। वापसी करने वाले मिलर ने 17 गेंद में 17 रन बनाए। क्लासेन ने भी 18 गेंद में 21 रन बनाए।

लेकिन कोई भी अंत तक बल्लेबाजी नहीं कर पाया । दक्षिण अफ्रीका ने लगातार अंतराल पर अपने विकेट गंवाए ।आखिरी 12 गेंदो पर अफ्रीका को जीत के लिए 31 रन चाहिए थे । जिसे हासिल करने में अफ्रीका नाकाम रही और महज 145 रन बना पाई । नीदरलैंड ने यह मैच 13 रनों से अपने नाम कर लिया।

Netherlands' players celebrate their win during the ICC men's Twenty20 World Cup 2022 cricket match between Netherlands and South Africa at Adelaide...

इसी के साथ अफ्रीका का सफर यहीं पर समाप्त होता है। उनके पांच मैचों में 5 अंक हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें जो भी टीम जीत हासिल करती है उसके 6 अंक हो जाएंगे। इसी के साथ वह टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here