IND VS ZIM LIVE VIDEO : 6 6 6 6 जिंबाब्वे के खिलाफ संजू ने मचाया ग़दर,धोनी की तरह छक्का लगा दिलाई भारत को जीत

0
1358

जिंबाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में दीपक हुड्डा संजू सैमसन ने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से पूरे क्रिकेट जगत में कोहराम मचा कर रख दिया । कैसे दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और कैसा रहा इनकी बल्लेबाजी का तूफान? यह सब हम आपको इस रिपोर्ट में आगे बताने वाले हैं।

India do not deserve a player like Sanju Samson,' remarks Tweets in  response to the BCCI's Asia Cup 2022 roster decision

 

दरअसल भारत और जिंबाब्वे की टीम के बीच आज दूसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला जीतना भारतीय टीम के लिए बेहद ही अहम था। क्योंकि इस बार बात ना केवल मुकाबले थी। बल्कि इस पूरी सीरीज की थी। इस मुकाबले में जिंबाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बना लिए थे और भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे पार करने के लिए भारतीय टीम की तरफ से कप्तान केएल राहुल और शिखर धवन मैदान पर उतरे।

लेकिन यह कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाई आपको बता दें पावली से पहले ही भारतीय टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज पावरप्ले से पहले ही आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए शुभ्मन गिल और ईशान किशन ने जिंबाब्वे की टीम के सामने थोड़ी देर तक अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन इसके बाद यह दोनों बल्लेबाज भी आउट हो गए थे, एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम की पारी जल्द ही सिमट जाएगी और इस मुकाबले में हमारी टीम को हार का सामना करना पड़ेगा। लेकिन फिर बल्लेबाजी करने के लिए आए दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने अपने बल्ले से तूफान मचा कर रख दिया और भारतीय टीम की जीत की उम्मीदों को 10 गुना बढ़ा दिया।

दीपक हुड्डा ने भारतीय टीम को लगभग जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था। लेकिन इसके बाद यह गेंदबाज सिकंदर रजा की एक गेंद पर आउट हो गए। इस मुकाबले में इन्होंने 3 चौकों की सहायता से 36 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली। लेकिन आपको बता दें संजू सैमसन फिर भी नहीं रुके। संजू सैमसन ने इनके आउट हो जाने के बाद भी अपनी खतरनाक बल्लेबाजी का प्रदर्शन जारी रखा। संजू सैमसन ने लगातार चौके और छक्कों की बरसात करके रखी और जब तक भारतीय टीम जीत नहीं गई, तब तक मैदान में डटे रहे।

इस मुकाबले में इन्होंने 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्कों की सहायता से 39 गेंदों पर 43 रनों की नाबाद पारी खेली। संजू सैमसन ने इनोसेंट कायरा के 26 वें ओवर की चौथी गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगाकर महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में भारतीय टीम को जीत दिलाई।संजू सैमसन और दीपक हुडा की शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ साथ भारतीय टीम ने तीन एकदिवसीय मुकाबलों की इस सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here