गिले शिकवे खत्म कर एशिया कप के लिए दादा ने दिया कोहली को विराट सलाह,पाकिस्तानी गेंदबाजों की खैर नहीं

0
1654

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली विराट कोहली को उनकी बल्लेबाजी को लेकर विशेष सलाह दी है दरअसल आपको बता दें यूएई में 27 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने वाला है। इस टूर्नामेंट में एशिया की बड़ी बड़ी टीमों की एक दूसरे से टक्कर होगी जिसमें सभी की नजर 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महा मुकाबले पर टिकी हुई हैं।यह मुकाबला दुबई के स्टेडियम में 7:30 बजे से शुरू होगा इस मुकाबले से पहले सौरव गांगुली और भारतीय टीम मैनेजमेंट यह सोच रही है । कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पूरी तरह से अपने नए में वापस आ जाएं।

Virat Kohli doesn't need any reassurance: Rohit Sharma- The New Indian  Express

दरअसल विराट कोहली वर्तमान समय में अपनी सबसे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। आपको बता दें पिछले 2 से ढाई सालों से विराट कोहली ने एक भी शतक नहीं लगाया है। ऐसे में अब सौरव गांगुली और सभी क्रिकेट फैंस को इनसे 2022 में ताबड़तोड़ प्रदर्शन की उम्मीद है।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली इस समय अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकल रही है। और सौरव गांगुली उनको बार-बार आराम करने की सलाह दे रही है। आपको बता दें आईपीएल के बाद इन्होंने भारत और इंग्लैंड दौरा ही खेला। इसके बाद भारत और वेस्टइंडीज दौरे के लिए तो इनको आराम किया ही गया। इसके बाद सब यही सोच रहे थे कि शायद भारत और जिंबाब्वे के लिए इनको टीम में शामिल किया जाएगा। लेकिन तब भी सौरव गांगुली ने इनको आराम ही दिया। और वहां पर भी इनका चयन नहीं किया गया। लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक खुशी की बात यह है कि एशिया कप में इनका चयन कर लिया गया है।

सौरव गांगुली को विराट कोहली से बेहद उम्मीद है इसलिए सौरव गांगुली ने इन पर अपना बयान जारी किया है
विराट को प्रैक्टिस की आवश्यकता है और उनको अभी और मैच खेलने हैं। वह भारतीय टीम के महान खिलाड़ी हैं ।वह बहुत अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन शतक नहीं बना पा रहे हैं। उम्मीद है कि वह इस एशिया कप में विराट कोहली अपना शतक बनाएंगे। मैं इसके बारे में इनसे बहुत अधिक आशा रखता हूं ।

दरअसल आपको बता दें, आईपीएल के बाद इन्होंने इंग्लैंड दूसरा खेला। जिसमें इनका प्रदर्शन तो बेहद खराब रहा। अगर हम टेस्ट क्रिकेट की बात करें, तो टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने दोनों पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए। तो वहीं टी20 मैचों में 12 और एकदिवसीय मुकाबले में सिर्फ 33 रन बनाए। इनके खराब प्रदर्शन के बाद अब बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली एशिया कप में इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here