BREAKING : “T20 वर्ल्डकप में खेल सकते हैं बुमराह”,सौरव गांगुली ने खुद किया खुलासा,जानिए क्या कहा?

0
1824

भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह T20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो चुके हैं। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की T20 सीरीज में मात्र अंतिम दो मुकाबलों में 6 ओवर कराने के बाद चोटिल हो गए हैं। ऐसे में अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उनकी जगह भारतीय टीम में मोहम्मद सिराज को खेलने का मौका साउथ अफ्रीका सीरीज में मिला है।

जसप्रीत बुमराह T20 वर्ल्ड कप से चोट के कारण बाहर हुए हैं। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है। परंतु बीसीसीआई के एक सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जसप्रीत बुमराह को पीठ में चोट लगी है। जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा गया है। चोट के कारण उनको 4 से 6 महीने तक क्रिकेट से बाहर रहना होगा। ऐसे में उनके बना भारतीय टीम काफी ज्यादा कमजोर दिखाइ दे रही है। जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने पर कई दिग्गजों ने पहले ही प्रतिक्रिया दे दी थी।

सौरव गांगुली ने क्या कहा?

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है। सौरव गांगुली ने जसप्रीत बुमराह को वर्ल्ड कप का हिस्सा बताया है। सौरव गांगुली ने इंटरव्यू के दौरान कहा है कि“अभी तक जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं। अभी वर्ल्ड कप मै समय है। हमें उम्मीद है जसप्रीत बुमराह खेलने लायक स्थिति में वापस लौट सकेंगे। हमारी फिंगर क्रॉस है। अब बस हमें वक्त का इंतजार करना है। इसके अलावा सौरव गांगुली ने कहा है कि अभी तक बीसीसीआई के द्वारा जसप्रीत बुमराह के बाहर होने की कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here