SEMI FINAL : पकिस्तान की जीत के बाद अब ये 4 टीमें खेलेंगी सेमीफाइनल,हो सकता है भारत-पाक फाइनल

0
2059

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर यह T20 वर्ल्ड कप एक से बढ़कर एक upsets की कहानी रही है, शुरुआत से लेकर अब तक कई बड़ी teams इसका शिकार बनी, लेकिन टूर्नामेंट के उस पड़ाव पर आकर जहां सेमीफाइनल का क्वालिफिकेशन दांव पर था, यह तो शायद किसी ने उम्मीद नहीं की होगी कि साउथ अफ्रीका वहाँ ऐसा चोक करेगी कि नीदरलैंड उन्हें इस तरह से पछाड़ देगा, लेकिन आईसीसी इवेंट की सबसे बड़ी चोकर्स का टैग साउथ अफ्रीका को सही मिला है, ये उन्होंने खुद अपने परफॉर्मेंस से साबित कर दी.

जहां मुकाबला जीतकर अफ्रीका बड़े आराम से सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर सकता था, अपने आखरी ग्रुप मुकाबले में नीदरलैंड के हाथों ऐसी हार मिली कि फिर वर्ल्ड कप की डार्क हॉर्स मानी जा रही साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप से ही बाहर हो गई. और जहां इस नतीजे से अफ्रीका ने अपने चोकर्स का टैग बरकरार रखा, वही पर पाकिस्तान में जश्न का माहौल बना, एक समय जो पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर था अचानक से उनके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे पूरी तरह से खुल गए.हालांकि बाबर आजम एंड कंपनी को सेमीफाइनल में स्थान पक्का करने के लिए अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को हराने की जरूरत थी.

ऐसे में एडिलेड ओवल में पाकिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला क्वार्टर फाइनल बन गया जहां पर जीतने वाली टीम ग्रुप टू से भारत के साथ सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर जाती.. उधर बांग्लादेश के पास भी इतिहास लिखने का मौका था एडिलेड ओवल में कप्तान शाकिब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पहले 10 ओवरों में बांग्लादेश ने सिर्फ 1 विकेट पर 70 रन भी बना लिए.. लेकिन इसके बाद शाकिब अल हसन का कंट्रोवर्शियल डिसीजन और बांग्लादेश की बल्लेबाजी ऐसी ढेर हुई कि 20 ओवर में पूरी टीम मिलकर 127 ही बना सकीं.

जिसे पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बड़े आराम से हासिल कर एक वह करिश्मा कर दिखाया जो कुछ दिनों पहले तक लगभग नामुमकिन लग रहा था.T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान एक समय घर वापसी की राह पर थी, वह टीम करिश्माई तरीके से सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर गई.और इस तरह इस T20 वर्ल्ड कप में चारो सेमीफाइनलिस्ट के नाम आधिकारिक तौर पर फाइनल हो गया.जहां ग्रुप 1 से न्यूजीलैंड ने टॉप पर फिनिश करते हुए क्वालीफाई किया वही इंग्लैंड दूसरे सेमीफाइनलिस्ट के रूप में क्वालीफाई कर गई.

जबकि इधर ग्रुप वन में साउथ अफ्रीका के हारते ही भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया वही अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान ने भी बड़े मजेदार अंदाज में सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है… ऐसे में अगर भारत और पाकिस्तान दोनों अपना सेमीफाइनल का मुकाबला जीतने में कामयाब होते हैं फिर 13 नवंबर को एक बार फिर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी राइबल्ड्री यानी भारत पाकिस्तान का मुकाबला एक वर्ल्ड कप के फाइनल में देखने को मिल सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here