“मोटा”, कहने के बाद एक बार फिर से शोएब अख्तर का पंत पर हैरान करने वाला बयान

0
1769

भारतीय टीम में अभी एक नहीं बल्कि दो-दो स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत औरदिनेश कार्तिक है।जो कि शानदार फॉर्म में है। ऐसे में अब इसे काफी बड़े टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है। जिसके लिए क्रिकेट विशेषज्ञ मान रहे है, कि भारतीय टीम को ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसी एक को चुनना होगा।

ऋषभ पंत को शोएब अख्तर ने विशेष सलाह दी 

आपको बता दें, इस साल एशिया कप का 15 वा सीजन है। जिसके शुरू होने का एशिया के क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एशिया कप का यह सीजन पहले श्रीलंका में खेला जाना था। लेकिन वहां पर वित्तीय आपातकाल की स्थिति आ जाने से अब इसको संयुक्त अरब अमीरात( यूएई) आयोजित करा रही है। यह एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच खेला जाएगा। जिसमें सभी क्रिकेट फैंस की नजर भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच 28 अगस्त को होने वाले मुकाबले पर होगी। यह दुनिया की सबसे बड़ी 2 प्रतिद्वंदी टीम है और इनके बीच हाई वोल्टेज मुकाबला रहता है। एशिया कप के पूरे टूर्नामेंट के लिए खास बात यह है, कि भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। जो कि फॉर्म में चल रहे हैं। जो कि शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम का संतुलन बनाने के लिए उन दोनों में से किसी एक को चुनना होगा। यह भारतीय टीम के लिए एक जटिल स्थिति आ चुकी है। जिसके लिए पाकिस्तान की टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ऋषभ पंत को लेकर भारतीय टीम को एक विशेष समय दी है।

उन्होंने अपने एक पोस्ट में लिखा है, जब भारत पाकिस्तान का मुकाबला फिर से शुरू होगा। तो क्या ऋषभ पंत गेमचेंजर साबित हो पाएंगे। इसके बाद शोएब अख्तर ने अपनी पोस्ट में लिखा है, आने वाले समय में ऋषभ पंत भारतीय टीम के लिए सुपरस्टार बन सकते हैं।और उनको शायद ही कोई रोक सकेगा। अगर उनको कोई रोक सकेगा तो वह खुद ऋषभ पंत ही होंगे।

दरअसल एशिया कप के लिए भारतीय टीम के पूरे स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। जिसमें भारतीय टीम के दो मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल है। जो कि विकेट कीपर के साथ भारतीय टीम में फिनिशर का रोल में अदा करते हैं। जिनका नाम है ,ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक। भारतीय टीम इन दोनों में से ऋषभ पंत का चयन कर सकती है। क्योंकि भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here