SHREYASH IYER RECORD: शतक ठोंक अय्यर विराट रोहित को छोड़ा पीछे,लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

0
1572

साउथ अफ्रीका सीरीज में जारी है श्रेयस अय्यर का कमाल… लखनऊ के अर्धशतकीय पारी के बाद अब रांची में एक कदम आगे बढ़कर इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने जड़ दिया है एक यादगार शतक… और अपनी पारी से भारत को जीत दिलाने के अलावा अपने करियर में हासिल कर लिया है एक नया और बड़ा मुकाम.. तो आखिर shreyas ने कैसे अपने नाम किया एक बड़ा कीर्तिमान जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट..

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का जलवा लगातार जारी है…ऐसा lag रहा है जैसे यह खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप के लिए प्रमुख टीम में सिलेक्ट न होने का गुस्सा मैच दर मैच गेंदबाजों के ऊपर निकाल रहा है… एक के बाद एक मुकाबले में श्रेयस अय्यर runs का अम्बार खड़ा करते जा रहे हैं… वनडे क्रिकेट में फ़िलहाल श्रेयस का फॉर्म अलग ही स्तर पर पहुंचा हुआ है… इसी साल भारत के इस होनहार खिलाड़ी ने srilanka और westindies के खिलाफ लगातार 4 अर्धशतक ठोक कर सनसनी macha दी थी.. हालांकि odi के परफॉर्मेंस को श्रेयस T20 फॉर्मेट में replicate करने में सफल नहीं हो पाए थे.. जिसके चलते T20 की टीम से उनका पत्ता कट गया था और वर्ल्ड कप जाने वाले खिलाड़ियों की रेस में श्रेयस पिछड़ गए थे और शायद कहीं ना कहीं उसका मलाल श्रेयस के अंदर रह गया है इसी वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में यह बल्लेबाज अपने बल्ले से उसका पूरा गुस्सा निकालता हुआ najar आ रहा है… पहले लखनऊ में एक मुश्किल हालात में आकर इस खिलाड़ी ने तेज तर्रार 50 लगाकर भारतीय पारी को मोमेंटम प्रदान किया था लेकिन वहां पर अय्यर टीम को जीत दिलाने का मौका चूक गए थे और अब उसी गलती को सुधारते हुए उन्होंने रांची में एक और शानदार पारी खेल दी है…

Image

आपको बता दें रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज में बराबरी हासिल करने के लिए भारत को हर हाल में जीत हासिल करनी थी… और इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रीजा हेंडरिक्स और एडन मार्क्रम की शानदार पारी के बदौलत भारत के सामने जीत के लिए 279 रनों का लक्ष्य रखा था.. जवाब में 48 के score पर पहले 10 ओवरों के अंदर शिखर धवन और Shubhman Gill के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे और मैच बिल्कुल नाजुक मोड़ पर खड़ा था ऐसी हालातों में एक बार फिर श्रेयस अय्यर ने मोर्चा सम्भाल लिया… अपने पिछले मैच के शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए इस खिलाड़ी ने इस मुकाबले में भी अपनी बल्लेबाजी से मुकाबले का नक्शा पलट दिया..

सबसे पहले उन्होंने ईशान किशन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 161 रनों की मैच विनिंग पार्टनरशिप की इस दौरान किशन ने भी उनका बखूबी साथ निभाया और 84 गेंदों में 93 की शानदार पारी खेल अपने एकदिवसीय करियर का सर्वाधिक score दर्ज किया है.. हालांकि ishan अपने होम ग्राउंड पर अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक लगाने का मौका चूक गए.. पर श्रेयस ने यह गलती नहीं की… 111 गेंदों में 15 चौकों की मदद से इस खिलाड़ी ने 113 रनों की नाबाद पारी खेली और संजू सैमसन के साथ मिलकर भारत को 24 गेंद बाकी रहते मैच में 7 विकेट से बड़ी जीत दिला दी.. वही इस जीत के साथ ही श्रेयस ने भी अपने करियर में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया.. दरअसल उन्होंने रांची में अपने एकदिवसीय करियर का सर्वाधिक स्कोर दर्ज किया है इससे पहले न्यूजीलैंड के हैमिल्टन में श्रेयस में 103 रनों की पारी खेली थी… और वह उनके करियर का डेब्यू शतक भी था..

इसी के साथ श्रेयस ने एक बड़ा करिश्मा करते हुए साल 2022 में विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं… आपको बता दें इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में श्रेयस ने 29 innings में 47 की शानदार औसत से कुल 1128 रन बनाए हैं और भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन करने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट और रोहित को pichhe छोड़ खुद दूसरे स्थान पर पहुंच गए है… हालांकि इस लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम 1181 अंतर्राष्ट्रीय रनों के साथ पहले पर मौजूद है लेकिन अगर Average के लिहाज से देखा जाए तो श्रेयस के आस-पास फ़िलहाल इस साल टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं ठहरता है…

इसके अलावा पिछले छह वनडे पारियों में इस खिलाड़ी ने लगभग 70 की एवरेज से रन बनाए हैं… और इस दौरान श्रेयस अय्यर ने 5 बार 50 प्लस का score बनाया है… इसमे साउथ अफ्रीका के खिलाफ 113 नाबाद और 50 का स्कोर के अलावा इसमे वेस्टइंडीज के खिलाफ 80 और श्रीलंका के खिलाफ 54 और 63 रनों की पारी भी शामिल है.. जो अपने आप में इस खिलाड़ी के करियर की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि बन चुकी है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here