वेस्टइंडीज़ और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ ग़दर मचाने वाले गिल अब अंग्रेजों के लिए खेलेंगे क्रिकेट

0
1296

अभी हाल ही में शुभ्मन गिल ने भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। अभी जिंबाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में इन्होंने शानदार 130 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसके चलते पूरी दुनिया में शुभ्मन गिल की चर्चा हो गई। इसीलिए भारतीय टीम के अलावा इस इंग्लिश टीम ने इनको खेलने के लिए बुलाया है । आखिरकार अब शुभ्मन गिल किस टीम के लिए खेलेंगे और क्या है यह पूरी खबर? पूरी जानकारी के लिए हमारी इस रिपोर्ट को लास्ट तक जरूर देखिएगा।

Met Him Before Coming to Zimbabwe': India Legend's Advise Helped Shubman  Gill Score His Maiden ODI Century

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं शुभ्मन गिल

आपको बता दें, शुभ्मन गिल भारतीय टीम की तरफ से बेहतरीन रन बनाया रहे हैं और उन्हें अभी हाल ही में पहले इंग्लैंड फिर वेस्टइंडीज और फिर जिंबाब्वे की टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया। आपको बता दें जिंबाब्वे के खिलाफ खेली जा रही, इस सीरीज में तो इनको इनके शानदार प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी खिताब मिला है। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 11 टेस्ट मुकाबले और 9 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई है। ईएसपीएन क्रिकेटइन्फो के मुताबिक शुभ्मन गिल वीजा मिलने के बाद ग्लोमोरगन के लिए बचे हुए कॉन्टीसेशन के मुकाबलों में खेलते हुए नजर आएंगे।

ऐसा कारनामा करने वाले बने हैं तीसरे भारतीय

अभी हाल ही के चल रहे सत्र में चेतेश्वर पुजारा ससेक्स की टीम की तरफ से खेल रहे हैं। कुणाल पांड्या चोटिल हैं। लेकिन यह भी वारविकसर की टीम की तरफ से ही खेल रहे हैं। इसके अलावा मोहम्मद सिराज भी वारविकसर की टीम की तरफ से ही खेल रहे हैं। इसके अलावा नवदीप सैनी टेंट और उमेश यादव मिडलसेक्स की टीम की तरफ से खेल रहे हैं। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर भी चोटिल है़। वह लंकासर की टीम में है यह सभी प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए कंपटीशन में खेल चुके हैं।

शुभ्मन गिल ग्लोमोरगन की तरफ से खेलने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ियों बने हैं। आपको बता दें इससे पहले यह कारनामा भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने 1997 से 1991 के बीच किया था। तो ही दूसरे पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली इस कारनामे को कर चुके हैं। जो कि 2005 में इस टीम के लिए अपना खेल दिखा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here