शुभमन गिल ने फिर से जीता दिल

0
1469

टीम इंडिया का नया सितारा, हर दूसरे मुकाबले में जो जीते फैन्स का दिल, नाम है उसका शुभमन गिल। श्रीलंका सीरीज में धमाल मचाने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में गिल की बल्लेबाजी देखकर झूम उठे फैन्स। इसी बीच एक शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम के नए स्टार ने बनाया है एक खास कीर्तिमान जहां एक साल के अंदर शुभमन गिल ने तोड़ डाला है पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का एक बड़ा रिकॉर्ड तो कैसे न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में एक बेहतरीन पारी खेलकर गिल ने रच दिया नया इतिहास इस रिपोर्ट में हम देंगे आपको पूरी जानकारी।

दोस्तों भारतीय टीम के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल का धमाका न्यूजीलैंड सीरीज में भी जारी है। श्रीलंका के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करके टीम में अपना स्थान पक्का करने वाले गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही मुकाबले में एक बेहतरीन पारी खेल दी है। जहां हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रोहित और विराट बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, वहीं पर गिल का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा था। आपने क्लासिकल अंदाज में युवा भारतीय बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों पर बाउंड्रीज की बरसात करते चला गया।

सबसे पहले भारतीय कप्तान रोहित के साथ मिलकर उन्होंने 60 रनों की साझेदारी निभाई हालांकि इसके बाद रोहित, विराट और किशन के रूप में भारत ने लगातार अंतराल पर विकेट गवाएं लेकिन शुभमन गिल वहां चट्टान की तरह डटे रहे। प्रतिभा के धनी इस बल्लेबाज ने छक्के के साथ स्टाइल से अपना अर्धशतक भी पूरा किया वहीं इसी बीच अपनी पारी के दौरान शुभ्मन गिल एक बड़ा इतिहास रचने में भी कामयाब हो गए। लगातार दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम के इस नए सितारे ने 1 और वनडे शतक लगा दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में शुभ्मन गिल ने 87 गेंदों में 14 चौके और दो बेहतरीन छक्कों की मदद से अपने वनडे करियर का तीसरा शतक ठोक कर अपनी ख्याति में और भी चार चांद लगा दिए हैं।

1 जनवरी 2022 से लेकर अब तक वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में गिल, बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर अपना कब्जा जमा चुके हैं। इससे पहले 12 मुकाबलों में 828 रनों के साथ बाबर आजम इस लिस्ट के टॉप पर बैठे हुए थे लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ एक शानदार पारी खेलकर दिल ने पाकिस्तानी कप्तान को पीछे छोड़ते हुए बीते 1 साल में 900 से ज्यादा रन बनाकर एक नया करिश्मा कर दिखाया है और यकीनन अपनी काबिलियत को मैच दर मैच साबित करके यह युवा बल्लेबाज वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करते जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here