SIRAJ RECORD : W,W,W,W सिराज ने 17 रन देकर लिए 4 विकेट,लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

0
2053

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मचाया तहलका. एक के बाद एक लगाई सिराज ने विकेटों की झड़ी और कुछ ही गेंदों में बदल गया पूरे मुकाबले का तस्वीर. अपनी खतरनाक गेंदबाजी से मोहम्मद सिराज ने अपने नाम किया एक नया कीर्तिमान और एक घातक स्पेल से बदल दिया पूरा मैच. तो आइए दोस्तों इस वीडियो में आपको बताते हैं कैसे मोहम्मद सिराज के तूफान के आगे देर हुई न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी और मोहम्मद सिराज के नाम हुआ कौन सा नया रिकॉर्ड.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का तीसरा मुकाबला नेपियर में खेला गया जहां मैक्लीन पार्क में न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का एक बहादुरी वाला फैसला लिया.. लेकिन एक बार फिर उनके लिए फिन Allen सस्ते में निपट गए, अर्शदीप सिंह की एक शानदार गेंद पर एलेन पवेलियन लौटे तो इसके बाद Conway ने Chapman के साथ मिलकर 35 रन की साझेदारी निभाई और न्यूजीलैंड की पारी सही ट्रैक पर चल रही थी लेकिन तभी उनके रास्ते में आए मोहम्मद सिराज और आते ही पहले ही ओवर में सिराज ने Chapman को चलता कर अपनी पहली कामयाबी हासिल की.

हालांकि इसके बाद फिलिप्स और कौनवे ने मिलकर अगले 10 ओवरों तक भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की, कोई भी फिलिप्स और कौनवे को रोकने में सफल नहीं हो पा रहा था दोनों खिलाड़ियों के बीच 86 रनों की साझेदारी हो चुकी थी और न्यूजीलैंड बड़े ही जबरदस्त तरीके से मुकाबले को कंट्रोल कर रहा था,.. पर यही पर कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर अपने तुरूप का इक्का यानी मोहम्मद सिराज को याद किया.. और जहां सभी गेंदबाज एक के बाद एक फ्लॉप हो रहे थे मोहम्मद सिराज (Siraj) ने अपने दूसरे स्पेल में आकर ऐसा तूफान मचाया की पूरे मुकाबले की दिशा और दशा बदल गई.

पहले उन्होंने एक शानदार शॉर्ट बॉल पर फिलिप को चलता किया और इसके बाद एक ही ओवर में सैंटनर और निशम को पवेलियन की राह दिखाकर न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया. अपने 4 ओवर के स्पेल में सिराज ने केवल 17 रन देकर 4 विकेट झटक लिए और अपने T20 करियर की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करके मोहम्मद सिराज ने इतिहास रच दिया.. अपनी घातक गेंदबाजी से सिराज ने ऐसा कहर बरपाया कि न्यूजीलैंड की टीम जो एक समय विशाल स्कूल की तरफ बढ़ रही थी वह 160 रनों पर ही ढेर हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here