SL VS PAK : श्रीलंका-पाक मैच में हुआ गजब,इस गेंदबाज़ ने लुटाए 1 गेंद में 10 रन,VIDEO

0
2707

क्रिकेट में 1 गेंद पर कितने रन अधिकतम दिए जा सकते हैं ? 1 रन , 2 रन , 3 रन इसका अंदाजा हर कोई आसानी से लगा सकता है,लेकिन एशिया कप के ग्रांड फिनाले में जब श्रीलंकाई गेंदबाजी की शुरुआत करने गेंदबाज मदूशंका आते हैं तो अपनी पहली गेंद डालने के लिए उन्होंने 10 रन लुटा दिए थे.इसी के साथ वह एक गेंद में सबसे अधिक रन खर्च करने वाले गेंदबाज बने गए.

श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बना लिए.दूसरी पारी में श्रीलंका की गेंदबाजी का पहला ओवर लेकर आए मदूशंका ने अपनी पहली गेंद करने के लिए 10 रन लुटा दिए .जब श्रीलंकाई गेंदबाज मदूशंका पारी का पहला ओवर करने आए तब उनकी पहली गेंद नो बॉल हो गई जिस पर अंपायर ने फ्री हिट दे दिया.यह पाकिस्तान को बहुत बड़ा तोहफा था,लेकिन उसके बाद मदुशंका ने लगातार दो वाइड गेंदे कर दी।जिससे सारा प्रेशर श्रीलंकाई टीम पर आ गया। इतना ही नहीं मदुशंका अभी भी अपना रिदम प्राप्त नहीं कर पा रहे थे और जब उन्होंने अगली गेंद की तो वह इतनी अधिक वाइड थी कि बल्लेबाज रिजवान तो दूर वह विकेटकीपर के दस्तानों में भी नहीं आई और सीधा बाउंड्री तक चली गई जिससे पाकिस्तान की टीम को पहली गेंद खेलने से पहले ही 9 रन मुफ्त के मिल गए.

हालांकि अगली गेंद उन्होंने ठिकाने पर करा दी , जिसमें मोहम्मद रिजवान ने 1 रन हासिल कर लिया .इस प्रकार पाकिस्तान की टीम ने 1 गेंद में 10 रन बना लिए थे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here