रोहित के बाद स्मृति मंधाना ने वो मुकाम हासिल किया जिसे सहवाग,गंभीर जैसे महारथी भी न कर सके

0
1497

बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बारबाडोस की टीम को 100 रनों से एकतरफा हरा दिया था। इसी के साथ भारतीय टीम ने कॉमनवेल्थ गेम के सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली थी। इस मैच के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक बेशुमार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में स्मृति मंधाना दरअसल 7 गेंदों पर 5 रन बनाकर ही आउट हो गई थी। लेकिन इस छोटी सी पारी में भी इन्होंने वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर जैसे बड़े खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ कर रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। आखिरकार स्मृति मंधाना ने क्या रिकॉर्ड दर्ज किया? आइए जानते हैं हमारी इस रिपोर्ट में।

Mandhana cleared to continue her World Cup campaign, relief for India- The  New Indian Express

2000 रन बनाकर स्मृति मंधाना हुई रोहित शर्मा के क्लब में शामिल

दरअसल अभी हाल ही में खेले जा रहे, कॉमनवेल्थ गेम में स्मृति मंधाना ने बारबाडोस के खिलाफ सिर्फ 5 रन बनाकर अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए हैं। बतौर ओपनर यह बड़ी उपलब्धि प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है। तो वहीं अगर बात करें अंतर्राष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट टीम में तो इस लिस्ट में केवल रोहित शर्मा का नाम है। रोहित शर्मा के नाम T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर बल्लेबाज 2000 से भी ज्यादा रन है। स्मृति मंधाना ने बारबाडोस के खिलाफ कॉमनवेल्थ गेम में केवल 5 रन बनाकर रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है और इनके स्पेशल क्लब में शामिल हो गई है।

रोहित शर्मा पहुंचने वाले हैं 3000 रन के पास

रोहित शर्मा T20 फॉर्मेट के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। बतौर बल्लेबाज उन्होंने भारतीय टीम के लिए कोई 2973 रन बनाए हैं। तो वही स्मृति मंधाना भी 2000 रन बना चुकी है। इन दोनों के अलावा कोई भी खिलाड़ी इस रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं है। अगर हम बात करें T20 फॉर्मेट तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की, तो वीरेंद्र सहवाग ने 18 इनिंग्स में कुल 394 रन ही बनाए थे। तो वही T20 स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले गौतम गंभीर भी इस रिकॉर्ड को छू तक नहीं पाए हैं, उन्होंने 36 पारियों में कुल 932 रन ही बनाए हैं़

स्मृति मंधाना ने पाकिस्तान के खिलाफ मचाया था तूफान

बारबाडोस के खिलाफ स्मृति मंधाना ने सिर्फ 5 रन बनाए। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ अकेले दम पर इन्होंने मुकाबला भारतीय टीम की झोली में डाल दिया था। आपको बता दें, पाकिस्तान के खिलाफ 100 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना ने मात्र 42 गेंदों पर नाबाद और ताबड़तोड़ 63 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद भारतीय टीम ने इस मुकाबले को आसानी से 8 विकेट से जीत लिया था। अभी तक स्मृति मंधाना 90 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 26.23 की औसत से
2125 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 15 अर्धशतक भी जड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here