T20 WORLD CUP : इस टीम से है भारत को सबसे बड़ा खतरा,यहां देखिये विश्वकप के लिए सभी टीमों की प्लेइंग 11

0
2123

अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में सजेगा t20 क्रिकेट का रोमांच, 16 October से Icc t20 world cup के 10वें edition का होगा आगाज.. जहां दुनिया की टॉप टीमें लगाएंगी एड़ी चोटी का जोर और एक कड़े प्रतिस्पर्धा को अपने नाम करने के लिए सभी के बीच होगी कांटे की टक्कर… टूर्नामेंट में कुछ टीमें बतौर फेवरेट्स उतरेगी तो वही कुछ underdogs बनकर अपने खेल से विपक्षियों को हैरान करते नजर आएगी.. Waise तो T20 फॉर्मेट में कुछ भी predict करना मुश्किल होता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में चैंपियनशिप का ताज उसी के सर सजेगा जिनके पास एक ऑल राउंड टीम होगी… जिसका squad संतुलित होगा और जो बेहतर combination के साथ मैदान में उतरेगा.. ऐसे में आइए दोस्तों इस वीडियो में हम देखते हैं वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने जा रही सभी 10 टीमों का क्या बन रहा है combination.. किन 11 खिलाडिय़ों के साथ टीमें t20 world cup में दिखाएंगी अपना जौहर…

सबसे पहले बात वर्ल्ड चैंपियंस और मेजबान Australia की करें तो उनकी टीम में एकबार फिर डेविड वॉर्नर और kaptan एरोन फिंच की सलामी जोड़ी नजर आएगी इसके बाद middle order में Mitchell marsh, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस stoinis की तिकड़ी से Australia की बल्लेबाजी मजबूत najar आती है, इनके अलावा ऑस्ट्रेलियन Management टीम डेविड को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकता हैं.. जिस तरह विश्वभर में जाकर डेविड ने अपना नाम कमाया है.. उसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया उन्हें अपने 11 में शामिल जरूर करेगा, jabki मैथ्यू wade विकेटकीपर की भूमिका मे होंगे, उधर गेंदबाजों में starc, Cummins और हेजलवुड की pace तिकड़ी विरोधी बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकती है वही एडम zampa की गूगली कई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा सकती है..

ऑस्ट्रेलिया

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड की बात करें तो उनके लिए कप्तान जोस butler और तीन साल बाद अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे विस्फोटक ओपनर Alex hales के रूप में दो विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मौजूद है जो किसी भी दिन विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकते हैं, वही डेविड Malan, ऑल राउंडर बेन stokes और liyam livingstone का होना विपक्षी टीम में आतंक फैलाने के लिए काफी है.. Jabki मोइन अली और सैम करन जैसा खिलाड़ी इस दल में गेंद और बल्ले दोनों से संतुलन प्रदान करने का काम करता है, वही Rees topley की स्विंग और मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन की गति बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकती है जबकि आदिल रशीद स्पिन department को lead करते najar आएंगे..

साउथ अफ्रिका

इसके अलावा अब बात वर्ल्ड कप की dark horse मानी जा रही South afrika की बात करें तो reeza Hendricks और क्विंटन डी कॉक की ओपनिंग जोड़ी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाते हुए नजर आ सकती हैं उसके बाद कप्तान temba bavuma पर innings को anchor करने का दारोमदार होगा.. वही Aiden markram भी काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं jabki डेविड मिलर के अलावा अब युवा Tristan stubs के जुड़ने से साउथ अफ्रीका का लोअर मिडल ऑर्डर काफी खतरनाक नजर आ रहा है इसके अलावा ऑल राउंडर प्रीटोरियस की काबिलियत किसी से छुपी नहीं है..उधर रबाडा-नोकिया की pace battery किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकती है.. वही लुंगी engidi भी गेंद से अपना जौहर दिखा सकते हैं.. jabki chinaman गेंदबाज तबरेज शम्सी को केशव महराज के ऊपर प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है..

पाकिस्तान

वही भारत के ग्रुप में शामिल आर्च rivals पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर Azam और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ओपनिंग में najar आएगी वही चोटिल fakar Zaman की जगह shan मसूद को तीन नंबर पर खिलाया जा सकता है.. वही हैदर अली को खुशदील शाह की जगह मौका दिया जा सकता है.. इसके बाद इफ्तिखार अहमद ऑस्ट्रेलिया में उनके अच्छे रिकॉर्ड को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में बरकरार रह सकते है.. वही आसिफ़ अली को टीम अभी और मौके देते हुए najar आएगी.. इसके बाद मोहम्मद नवाज और शादाब खान स्पिन bowling allrounder की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे जबकि तेज गेंदबाजी का दारोमदार शाहीन अफरीदी, हैरिस रउफ और युवा नसीम शाह के कँधों पर रहने वाला है..

न्यूजीलैंड

अगर बात पिछले वर्ल्ड कप की finalist टीम यानी न्यूजीलैंड की करे तो उनके लिए मार्टिन गुप्टिल थोड़े खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं लेकिन उनका अनुभव बड़े टूर्नामेंट में कीवी टीम के काम आ सकता है ऐसे में guptill और फिन एलेन की जोड़ी ओपन करते दिख सकती है, वही kaptan kane Williamson के साथ Devon Conway और Glenn Philips की तिकड़ी middle order को मजबूत बनाती है.. वही dairel Mitchell और ऑलराउंडर जिम्मी नीशम नीचे आकर तेजी से रन बटोर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर मिचेल संटनर भी बल्ले से अपना योगदान दे सकते हैं, वही उनकी left arm spin भी ऑस्ट्रेलियन विकेट पर कारगर साबित हो सकती है..इसके अलावा टिम साउदी ट्रेंट बौल्ट और lockie Ferguson की तिकड़ी pace battery को मजबूत बनाती हैं…

श्रीलंका

वही अगर Asian चैंपियंस श्रीलंका की टीम पर najar डाले तो उनका combination बिल्कुल set है.. Dasun shanaka की अगुआई में श्रीलंका काफी लाजवाब खेल का प्रदर्शन कर रही है, कुशल मेंडिस और nissanka की ओपनिंग जोड़ी ऑस्ट्रेलिया में अपना कमाल दिखा सकती है.. वही चरित asalanka और gunathilka मिडल ऑर्डर में दिखाई देंगे.. Jabki आईपीएल और एशिया कप में प्रभावित करने वाले भानुका राजपक्षे और कप्तान shanaka के ऊपर काफी नजरे रहेंगी, वही वानिंदू हसारंगा की गुगली ऑस्ट्रेलिया में कारगर साबित होगी, इसके अलावा महेश तीक्षणा की मिस्ट्री स्पिन भी इस फॉर्मेट में कमाल दिखा सकती हैं वही चोट के बाद दुशमंता chamira वापसी करेंगे और उनके साथ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मधुशंका और chamika karunaratne तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालते najar आएंगे..

वेस्टइंडीज

इधर वेस्टइंडीज की बात करें तो T20 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम रही है लेकिन बीते कुछ समय से उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है..windij के लिए Brendon king और Kyle Mayers की जोड़ी open करते najar आएगी वही इविन लुईस भी 11 में होंगे जो अपने दिन पर विरोधी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा सकते हैं.. जबकि कप्तान निकोलस पूरन, सिमरन हिटमायर और रोमन Powell के ऊपर काफी कुछ निर्भर करेगा.. इसके अलावा जेसन होल्डर टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे जबकि T20 स्पेशलिस्ट ओबेद मकोय के साथ alzari जोसेफ और Sheldon Cottrell तेज गेंदबाजी का दारोमदार संभालेंगे… Jabki अकील हुसैन की स्पिन विंडीज के लिए काफी अहम रहने वाली है..

बांग्लादेश

West indies के बाद बात बांग्लादेश की करें तो मेहेदी hasan मिराज और shabbir रहमान की नई जोड़ी open करते najar आएगी.. वहीं kaptan शाकिब अल हसन के साथ lition दास मिडल ऑर्डर में stability लाने का काम करेंगे.. Jabki afif और mosadek hossain के साथ विकेटकीपर नुरुल हसन के युवा कंधों पर काफी जिम्मेदारी रहने वाली है, वही तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहीम और मोहम्मद सैफुद्दीन तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालते नजर

अफगानिस्तान

बांग्लादेश की तरह अफगानिस्तान भी इसबार के T20 वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री कर चुकी है और उनकी टीम में हजरतुल्लाह जाजई और रहमतउल्लाह गुरबाज की ओपनिंग जोड़ी पावर प्ले का फायदा उठाते हुए नजर आ सकती हैं वही इब्राहिम jadran और hashmatullah शाहीदी के रूप में दो नाम मिडिल ऑर्डर में मौजूद रह सकते हैं.. जबकि पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले नजीबुल्लाह जादरान इस बार भी अफगानिस्तान के प्रदर्शन की कड़ी साबित हो सकते हैं.. वही राशिद खान और मोहम्मद नबी के रूप में दो बेहतरीन ऑलराउंडर पहले से टीम में शामिल है.. इसके अलावा मुजीब ur रहमान के ऊपर भी अफगानी fans की नजरे होंगी.. उधर Fazzalhak फारुकी, फरीद अहमद और नवीन ऊल हक की pace तिकड़ी तेज गेंदबाजी का दारोमदार सम्भाले najar आएगी…

भारत

अब अंतिम में हमारी भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो रोहित और kl rahul एक बार फिर टीम इंडिया की सलामी जोड़ी होगी.. इसके बाद तीन नंबर पर विराट कोहली का प्रदर्शन इस बार के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के जीत की कड़ी साबित हो सकती है.. Jabki चौथे पर सूर्यकुमार यादव का खेलना पक्का है. इसके बाद हार्दिक पांड्या और टीम के नए फिनिशर दिनेश कार्तिक के ऊपर T20 वर्ल्ड कप में मुकाबले खत्म करने की जिम्मेदारी रहने वाली है.. हालांकि रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल के ऊपर काफी दबाव होगा पर यह उनके लिए सुनहरा मौका भी हो सकता है.. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार जसप्रीत बुमराह और हर्शल पटेल की तिकड़ी तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा सम्भाले najar आ सकती है, हालांकि स्क्वाड में युवा अर्शदीप सिंह के रूप में एक विकल्प भी मौजूद है जिसका भारतीय कप्तान कभी भी इस्तेमाल कर सकते है वही प्रीमियम लेग स्पिनर यूजी चहल पर भी बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है ऑस्ट्रेलिया के विकेट और वहां के बड़े ग्राउंडों में यूजी अपनी गेंदबाजी से मैच का रुख पलट सकते हैं… हालांकि विश्व कप का ताज हासिल करने के लिए भारत को तीनों विभागों में बाकी टीमों से बढ़कर प्रदर्शन करने की जरूरत होगी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here