T20 WORLD CUP : 2 बार की विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज हुई बाहर,आयरलैंड ने पॉइंट्स टेबल में मचाया कोहराम,जानिये भारत के ग्रुप में कौन आया

0
1743

आज के दिन का सबसे बड़ा उलटफेर होने के बाद अब सुपर 12 में पहुंचने वाली चारों क्वालीफायर टीमों की तस्वीर साफ हो चुकी है… वेस्टइंडीज को हराकर जहां आयरलैंड super 12 में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी.. वही इसके बाद Zimbabwe ने भी अपना आखिरी मुकाबला जीतकर Scotland को बाहर का रास्ता दिखा दिया और खुद qualifiers से अगले दौर में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई है…

qualifiers मुकाबलों के खात्मे के बाद अगर एक नजर आखिर में points टेबल पर डाले तो ग्रुप ए से श्रीलंका और नीदरलैंड्स ने कल ही सुपर 12 के लिए qualify कर लिया था.. जहां श्रीलंका ने 3 में से 2 मुकाबले जीतकर 4 अंकों के साथ ग्रुप टॉप करते हुए super 12 में जगह बनाई है और होस्ट ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान के साथ उनके ग्रुप में श्रीलंका शामिल हो गई है.. वही पर नामीबिया के UAE से हारने के बाद नीदरलैंड्स को भी super 12 का टिकट मिला है और डच टीम, इंडिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के साथ ग्रुप 2 में गई है… जबकि श्रीलंका को हराकर सुर्खियाँ बटोरने वाली नामीबिया ने इसके बाद अपने दोनों मुकाबले हारे हैं और UAE के साथ उनका भी सफ़र वर्ल्ड कप में खत्म हो गया है…

वही आज Ireland ने सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए west indies को ही टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है… और ऐसा पहली बार होगा जब windij t20 world cup के लिए qualify करने में नाकाम रही है… 2 बार की वर्ल्ड चैंपियंस इस दफा qualifiers में अपने 3 में से केवल 1 ही मुकाबला जीतने में कामयाब हुई और points table में westindies ने आखिरी स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट खत्म किया है.. दूसरी तरफ Ireland अपना पहला मुकाबला ज़िंबाब्वे से हारने के बाद अगले दोनों मुकाबले जीतकर super 12 में पहुंच चुकी है.. 3 में से 2 मुकाबले जीतकर आयरिश टीम ने ग्रुप B में दूसरे स्थान पर खत्म किया है और अब आयरलैंड की टीम श्रीलंका के साथ ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और अफगानिस्तान को ज्वाइन करेगी.. जबकि क्वालीफायर राउंड का आखिरी मुकाबला जिंबाब्वे ने एकतरफ़ा अंदाज में अपने नाम करके super 12 में न केवल जगह बनाई ब्लकि Zimbabwe ने अपने ग्रुप को top पर फिनिश करते हुए सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करने में कामयाबी हासिल की है..और अब इधर से Zimbabwe और Netherlands की टीमें भारत पाकिस्तान साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को ग्रुप 2 में जॉइन करेगी…

ऐसे में T20 वर्ल्ड कप 2022 का ग्रुप वन अब ग्रुप ऑफ डेथ बन चुका है जहां पर डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के अलावा इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार इंग्लैंड आईसीसी टूर्नामेंट में हमेशा से अच्छा करने वाली न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ श्रीलंका और आयरलैंड जैसी टीमें शामिल हो चुकी है जो अपने दिन पर किसी भी बड़ी टीम को चौंका सकती है.. Jabki दूसरा ग्रुप पहले ग्रुप के मुकाबले थोड़ा आसान लग रहा है जहां पर टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान साउथ अफ्रीका नीदरलैंड्स और जिंबाब्वे की टीम शामिल हुई है… ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब यहां से सेमीफाइनल में जाने की डगर काफी हद तक पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका वाले मुकाबले से तय होगी….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here