T20 WORLD CUP 2022 : फैंस के लिए आई दिल तोड़ने वाली खबर रद्द हो सकता है भारत-पाक मुकाबला,जानिए कैसे?

0
1638

t20 विश्व कप पर छाया बारिश का साया । भारत और पाकिस्तान के महा मुकाबला हो सकता है वॉश आउट। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का प्रैक्टिस मुकाबला हो चुका है रद्द । 22 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं वर्ल्ड कप के मुकाबले।

22 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ओपनिंग मैच से विश्व कप की शुरुआत होगी ।मौसम विभाग के अनुसार ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले में बारिश होने के 80 प्रतिशत संभावना है। शनिवार को दूसरा मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच पर्थ में होगा, हालांकि इस मैच के दौरान मौसम साफ रहने की संभावना है।

ICC T20 World Cup 2022, IND vs PAK: High chances of rain playing spoilsport

वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में हालात और खराब हो सकते हैं । रविवार (23 अक्टूबर) को बारिश होने की 90 प्रतिशत संभावना है। जो इस महा मुकाबले के रोमांच को पूरी तरह से खत्म कर सकती है । यह तक उम्मीद लगाई जा रही है कि यह मुकाबला पूरी तरह से धुल सकता है और हमें एक भी ओवर का खेल देखने को नहीं मिलेगा।

किसी भी मैच के परिणाम के लिए कम से कम पांच ओवर का खेल होना जरूरी है और ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। हालांकि सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला भी भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here