T20 WORLD CUP 2022 : बुमराह की जगह ये खूंखार गेंदबाज़ दिलाएंगे वर्ल्डकप

0
1842

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप अभियान शुरू होने के पहले ही derail होता najar आ रहा है… स्टार ऑल राउंडर Ravindra Jadeja पहले ही चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे और अब लीडर of the अटैक Jasprit Bumrah back स्ट्रेस fracture के कारण सिर्फ वर्ल्ड कप ही नहीं ब्लकि लगभग 4 से 6 महीने तक क्रिकेट से दूर हो गए हैं…. यानी एक बड़े टूर्नामेंट से पहले पहले रोहित ब्रिगेड को do बड़े झटके lag चुके हैं… और अभी से ही कुछ क्रिकेट के जाने माने जानकारों ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने की दावेदारी पर doubt करना शुरू कर दिया है… Do बड़े नामों की गैरमौजूदगी में कई Fans भी अब टीम इंडिया को कम ही chance दे रहे हैं… लेकिन हम आपको इस वीडियो के जरिए आपको बताएंगे कैसे अभी भी टीम इंडिया के पास वह damkham मौजूद है जो उन्हें आगामी टूर्नामेंट में काफी दूर तलग लेकर जा भी सकती है और टीम इंडिया इस खिताब को जीत भी सकती है… तो आखिर किन कारणों के वजह से भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया में बन सकता है वर्ल्ड champion और बुमराह की गैरमौजूदगी में कौन से गेंदबाज भारत को दिलाएंगे वर्ल्ड कप का खिताब यह सब जानने के लिए देखिए हमारी रिपोर्ट…

दोस्तों T20 वर्ल्ड कप बिल्कुल नजदीक आ चुका है और टीम इंडिया फिलहाल वर्ल्ड कप के पहले अपना आखिरी इंटरनेशनल सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल रही है इसके बाद 5 या 6 अक्टूबर को भारत की वर्ल्ड कप टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी जहां पर पहले दो प्रैक्टिस मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को खेलना है और फिर 23 अक्टूबर को सबसे कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज करेगी.. हालांकि अभी तक टीम इंडिया के squad में काफी कुछ बदलाव देखने को मिल गया है.. जहां चोटिल रविंद्र जडेजा को अक्सर पटेल रिप्लेस कर चुके हैं और जसप्रीत बुमराह की इंजरी के बाद इसकी पूरी पूरी संभावना है कि मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल कर लिया जाएगा.

हालांकि मैनेजमेंट के पास दीपक चाहर का भी एक विकल्प मौजूद है जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से काफी सुर्खियां बटोरी हैं लेकिन क्योंकि शामी के पास बड़े टूर्नामेंट खेलने का अनुभव है और हाल ही में उन्होंने गुजरात टाइटंस के साथ आईपीएल का खिताब भी जीता हुआ है ऐसे में दीपक चाहर से पहले मोहम्मद शामी इंडियन टीम में शामिल होने की रेस में आगे नजर आ रहे हैं लेकिन शमी के साथ सबसे बड़ी समस्या यही है कि उन्हें बिना game time के सीधे वर्ल्ड कप में उतरना पड़ सकता है और ज्यादा से ज्यादा सिर्फ दो प्रैक्टिस मुकाबले उन्हें और मिल पाएगी… लेकिन रोहित एंड कंपनी उनके पहले के परफॉर्मेंसेज को देखते हुए यह ummed कर रही होगी कि मोहम्मद शामी जसप्रीत बुमराह की कमी को वर्ल्ड कप में महसूस नहीं होने देंगे…

वही पर जिस तरह से युवा अर्शदीप सिंह ने बोलिंग यूनिट की जिम्मेदारी लेनी शुरू की है और पावरप्ले में भी उन्होंने स्विंग और सीम से विकेट चटकाने शुरू कर दिए हैं ऐसे में आने वाले T20 वर्ल्ड कप में युवा अर्शदीप सिंह कहीं न कहीं टीम इंडिया की गेंदबाजी में एक X फैक्टर साबित हो सकते हैं… हालांकि चोट के बाद अब तक हर्षल ने कोई खास कमाल नहीं किया है लेकिन ऑस्ट्रेलियन कंडीशन में हर्षल की slower वन कारगर साबित हो सकती है अगर उन्होंने अपने वेरिएशंस और लाइन-length पर काम कर लिया तो वर्ल्ड कप में हर्षल पटेल भी अच्छा करते हुए दिख सकते हैं.. वही बेशक भुवनेश्वर कुमार को पिछले कुछ मुकाबलों से आखिरी के ओवरों में मार पड़ रही है लेकिन उनके अनुभव को कभी भी डिस्काउंट नहीं किया जा सकता है…

अगर bhuvi को शुरुआत में नई गेंद से थोड़ी बहुत भी मदद मिल गई तो पहले 6 ओवरों में उनसे घातक गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट में शायद ही कोई और होगा… इसके अलावा अभी तक अक्षर पटेल ने अपनी गेंदबाजी से तो जडेजा की कमी महसूस नहीं होने दी है और बड़ी बाउंड्री को ध्यान में रखते हुए यूजी चहल भी अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रह सकते हैं.. हां इसमें कोई शक नहीं है कि जसप्रीत बुमराह जैसा नाम का वर्ल्ड कप में ना होना दुनिया की किसी भी टीम की ताकत को कम कर सकता है.. लेकिन जो बेंच स्ट्रेंथ भारतीय टीम के पास है उसके साथ भी यह टीम वर्ल्ड कप में कमाल कर सकती है…

इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट क्रिकेट के फॉर्मेट में जब सारे बड़े नाम चोट के कारण बाहर हो चुके थे तब भी वहां एक युवा टीम इंडिया ने इतिहास रचा था और 36 ऑल आउट होने के बाद टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी.. और इतिहास पर najar डाले तो जब जब टीम इंडिया को किसी बड़े टूर्नामेंट से पहले write off कर दिया गया है तब तब भारत ने वहाँ पर अपने खेल से लोगों को हैरान किया है फिर चाहे वह 2007 का T20 वर्ल्ड कप हो या फिर 2020 की बॉर्डर Gavaskar ट्रॉफी…ऐसे में भारतीय fans तो यही ummed कर रहे होंगे कि रोहित ब्रिगेड इतिहास से प्रेरणा लेकर आने वाले t20 वर्ल्ड कप में एक बड़ा करिश्मा करने में कामयाब होगी और भारत को 15 साल बाद वर्ल्ड t20 का खिताब दिलाने में सफल रहेगी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here