T20 WORLD CUP 2022 : 29 दिन के सफर में कुल 45 मैच खेले जाएंगे,कहाँ होंगे मुकाबले किस टीम में किसे मिला मौक़ा,जानिए सबकुछ

0
1921

पहले दौर के मुकाबले 16 अक्टूबर से प्रारंभ होंगे. 22 अक्टूबर से सुपर 12 दौर प्रारंभ होगा. आइए पूरे शेड्यूल के साथ टीमों की बात करें…

India T20 World Cup 2022 Warm Up Matches: Schedule, Squad, Venues, Timing  in IST and Live Streaming Info - myKhel

ऑस्ट्रेलिया में आठवीं T20 वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है. इस वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से होने जा रहा है. 29 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 45 मुकाबले खेले जाएंगे। इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आठ टीमों को सीधे सुपर 12 दौर में जगह मिल चुकी है। बची हुई आठ टीमें पहले दौर को खेलेंगे जिनमें से 4 टीम सुपर 12 दौर में शामिल होंगी।

पहले दौर के मुकाबले 16 अक्टूबर से प्रारंभ होंगे। तो सुपर 12 के मुकाबले 22 अक्टूबर से प्रारंभ होंगे। भारतीय टीम 15 साल बाद टूर्नामेंट को जीतने के लिए उतरेगी। भारतीय टीम ने पहला वर्ल्ड कप साल 2007 में खेला था। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

पहले राउंड से संबंधित खबर

पहला राउंड 16 अक्टूबर से प्रारंभ हो जाएगा। 8 टीमें हिस्सा लेंगी। पहला राउंड के टीमों को दो भागों में बांटा गया है। ग्रुप ए मे यूएई नीदरलैंड नामीबिया और एशिया कप चैंपियन श्रीलंका है। ग्रुप बी में वेस्टइंडीज आयरलैंड स्कॉटलैंड और जिंबाब्वे है। दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीम सुपर 12 दौर में जाएंगी।

सुपर 12 राउंड

सुपर 12 राउंड 22 अक्टूबर से प्रारंभ हो जाएगा। सुपर 12 राउंड में 12 टीमें भाग लेंगी। 8 टीम चयनित है और 4 टीम पहले राउंड में जीत कर आगे जाएंगी। ग्रुप 1 मे इंग्लैंड न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान के साथ पहले दौर के ग्रुप ए की विजेता और ग्रुप बी की रनर अप शामिल है। दूसरी तरफ ग्रुप बी में भारत पाकिस्तान बांग्लादेश दक्षिण अफ्रीका के साथ ग्रुप बी की विजेता और ग्रुप ए की रनर अप शामिल है।

T20 वर्ल्ड कप का सेमी फाइनल मुकाबला 9 और 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 13 अक्टूबर को मेलबर्न के स्टेडियम में खेला जाएगा।

टूर्नामेंट किन शहरों में खेला जाएगा

T20 वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी के लिए डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया के 7 शहरों में पूरा वर्ल्ड कप खेला जाएगा। मेलबर्न, सिडनी, कर्दिनिया, गाबा, ओवल, एडिलेड और पर्थ मैं सभी मुकाबले खेले जाएंगे।

कैसे देखें टूर्नामेंट

T20 वर्ल्ड कप 2022 का लाइव टेलीकास्ट आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वर्ल्ड कप की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए डिजनी हॉटस्टार को चुना गया है। इसका सब्सक्रिप्शन होना आपके लिए अनिवार्य है।

वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम

भारत की तरफ से रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, यजुवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, पैट कमिंस, एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, और एडम जैम्पा।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, और एलेक्स हेल्स।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, और फिन एलन।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, आफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, एबादोत हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन और नसुम अहमद।

पाकिस्तान:  बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और उस्मान कादिर।

साउथ अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, हेनरिच क्लासेन, रीजा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नोर्त्जे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रिले रॉसो, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।

अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, कैस अहमद, राशिद खान, सलीम सफी और उस्मान गनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here