T20 WORLD CUP : रोहित के ये 11 खतरनाक खिलाड़ी भारत को दिलाएंगे T20 वर्ल्डकप

0
1634

साल का सबसे बड़ा cricketing इवेंट t20 वर्ल्ड कप 2022 की उल्टी गिनती अब शुरू हो गई है.. अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेल के सबसे format का रोमांच शुरू होना है.. इधर एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया आने वाले वर्ल्ड कप में पलटवार के इरादे से मैदान में उतरेगी इसके लिए रोहित ब्रिगेड को सबसे पहले अपने आर्च rivals पाकिस्तान की चुनौती से पार पाना होगा जिन्होंने एशिया कप में भारत को एक दफा हराया हुआ है… ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा भी इस बात को बखूबी समझते हैं और टीम इंडिया Babar एंड कंपनी को हल्के में लेने की भूल नहीं करना चाहेगी.. पाकिस्तान को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत करने के लिए भारतीय टीम एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरना चाहेगी… तो ऐसे में आइए जानते हैं T20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की तस्वीर… कौन-कौन से खिलाड़ी भारत की प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं तो वहीं किन चार खिलाड़ियों को बेंच पर बैठना पड़ सकता है…

खराब एशिया कप गुजरने के बाद रोहित एंड कंपनी की नजरें अब ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप पर टिकी हुई है ऑस्ट्रेलिया की धरती पर वैसे तो भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और टीम इंडिया ने वहां कई ऐतिहासिक मुकाबले जीते हुए हैं ऐसे में इस वर्ल्ड कप को लेकर भी भारतीय टीम से उम्मीदें काफी बढ़ी हुई है भले ही एशिया कप में टीम इंडिया का परफॉर्मेंस अपने स्तर से काफी नीचे रहा लेकिन भारतीय फैंस T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाड़ियों से पलटवार की उम्मीद कर रहे होंगे और रोहित ब्रिगेड भी इस बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना लेकर ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी हालांकि अपने अभियान की शुरुआत में ही भारत को अपने सबसे कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान का सामना करना है इसी टीम के खिलाफ जिसने पिछले बार T20 वर्ल्ड कप में भारत को एक करारी हार थमाई थी और फिर एशिया कप में भी टीम इंडिया को अच्छी खासी टक्कर दी दो मुकाबलों में पाकिस्तान ने 1 में भारत को हराया भी था ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान एक बड़ा चैलेंज रहने वाला है और उससे पार पाने के लिए भारतीय टीम एशिया कप में हुई गलतियों से सबक लेकर एक बेहतर कॉन्बिनेशन के साथ ground पर उतरना चाहेगी… तो आइये एक najar डालते हैं भारत-पाकिस्तान मुकाबले में क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन…

दोस्तों 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला होना है इस मुकाबले के साथ ही भारत और पाकिस्तान दोनों वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे ऐसे में जीत के साथ आगाज करने के लिए टीम इंडिया रोहित और राहुल की ओपनिंग जोड़ी के साथ शुरुआत करते हुए नजर आ सकती है हालांकि एक थ्योरी ये भी कह रही है कि विराट कोहली से ओपन करा कर टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में स्विच कर सकती है… पर जहां तक इस मैनेजमेंट की सोच दिखी है शायद ही यह होता हुआ नजर आएगा ऐसे में विराट कोहली ही अपने स्वाभाविक number 3 position पर ही बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं.. इसके बाद Suryakumar yadav आएंगे जिनके ऊपर भी सभी की नजरें होंगे..

Sky दुनिया की क्रिकेट में वाहिद खिलाड़ी है जिनके पास 360 डिग्री बल्लेबाजी करने की काबिलियत मौजूद है लेकिन fans उनसे ज्यादा कंसिस्टेंसी की उम्मीद कर रहे होंगे.. वही पांचवें नंबर पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गेंद और बल्ले दोनों से अहम भूमिका निभाते najar आ सकते हैं.. वही छठवें नंबर पर दिनेश कार्तिक को बतौर विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.. जिनके ऊपर भारतीय बल्लेबाजी में finishing की जिम्मेदारी रहने वाली है.. Dk भारतीय पारी को अच्छी फिनिश करके दे सकते हैं.. वही इसके बाद अक्सर पटेल की left arm spin और बल्लेबाजी से टीम को निचले मध्यक्रम में गहराई मिलेगी हालांकि जडेजा की गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल के ऊपर परफॉर्मेंस का दबाव रहने वाला है लेकिन दूसरी तरफ उनके पास यह खुद के लिए एक नाम बनाने का सुनहरा मौका भी होगा.. वहीं गेंदबाजों की बात करो तो जसप्रीत बुमराह भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी यूनिट को lead करते हुए नजर आएंगे.. जबकि तीसरे तेज गेंदबाज के लिए लड़ाई हर्षल पटेल और अर्षदीप सिंह के बीच रहने वाली है.. दोनों ने ही अब तक अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है लेकिन क्योंकि हर्षल आठ नंबर पर आकर बल्लेबाजी से कंट्रीब्यूट कर सकते हैं ऐसे में उन्हें अर्शदीप के ऊपर प्राथमिकता मिल सकती है और हर्षल पटेल प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं वही स्टार लेग स्पिनर यूज़वेंद्र चहल अपनी फिरकी से आस्ट्रेलियाई पिचों पर काफी घातक साबित हो सकते हैं….

बता दे टीम इंडिया और पाकिस्तान के अलावा उनके ग्रुप में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम भी मौजूद है इसके अलावा दो अन्य टीमें क्वालीफायर राउंड से इस ग्रुप में शामिल होंगी.. ऐसे में भारत वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ऊपर जीत हासिल कर अपने अभियान की शुरुआत शानदार आगाज से करने की पूरी कोशिश करेगा..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here