POINTS TABLE : न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनो से रौंदा,पॉइंट्स टेबल में मची अफरा-तफरी

0
1758

T-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही defending चैंपियंस को थमा दी गई है करारी हार.. वर्ल्ड कप 2022 के ओपनर में पड़ोसी New Zealand ने ही दिया है मेजबानों को गहरा जख्म जिसके बाद अब बदल गया है वर्ल्ड कप का समीकरण… क्या है अपडेटेड points table का ताजा हाल और क्यूँ न्यूजीलैंड के जीतने से खुल गया है टूर्नामेंट जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट..

पिछले साल के फाइनल मुकाबले में मिली हार का बदला न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया से सूत समेत वसूल लिया है.. सिडनी में खेले गए वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में ब्लैककैप्स ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हराकर इस वर्ल्ड कप को काफी ज्यादा रोमांचक बना दिया है.. जहां पर आपको बता दें अब T20 वर्ल्ड कप के प्वाइंट टेबल में भारी फेरबदल हो चुका है..

अपना पहला मुकाबला हारकर जहां पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप ए की अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर खिसक गई है वहीं पर एक शानदार जीत के साथ ना केवल न्यूजीलैंड ने 11 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में कोई मुकाबला जीतने का करिश्मा कर दिखाया है ब्लकि इस बड़ी जीत से उन्होंने इस ग्रुप में टॉप पर अपना कब्जा जमा लिया है जिसके बाद अब ग्रुप वन में बाकी टीमों के लिए एक तरह से यह टूर्नामेंट वाइड ओपन हो चुका है…

क्योंकि अब अगर आज इंग्लैंड की टीम उधर अफगानिस्तान को हरा देती है तो फिर अभी के लिए न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम इस ग्रुप में टॉप टू पर अपना कब्जा जमा लेगी.. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए यहां से वापसी के लिए 25 अक्टूबर को अगले मुकाबले में श्रीलंका को हराना जरूरी बन जाएगा, और सेठ डिफेंडिंग चैंपियंस को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इंग्लैंड से भी हर हाल में जीत चाहिए होगी.. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ ही अपने लिए राह आसान कर ली है.. कीवी टीम का नेट रन नेट भी जबरदस्त हो चुका है और अब अपने बचे हुए चार में से तीन मुकाबले भी जीत कर न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल के लिए आसानी से क्वालीफाई कर सकती है.

दूसरी तरफ कल से टीम इंडिया के ग्रुप के मुकाबले भी शुरू हो जाएंगे और भारत अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. वहां भी अगर भारत ने जीत के साथ आगाज किया तो टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान बन सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here