Tata WPL 2023: एलिमिनेटर में MI का जलवा, UP वारियर्स को रौंदकर कटाया फाइनल का टिकट

0
1177

Tata WPL 2023: मेंस आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी है यह साइड और अब वीमेंस आईपीएल के पहले सीजन की चैंपियन बनने से सिर्फ एक कदम की दूरी पर खड़ी है मुंबई इंडियंस. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में एमआई पलटन ने सेमीफाइनल में यूपी वॉरियर्स को धराशाई किया है. जहां ना केवल शुक्रवार, 24 मार्च को धमाकेदार अंदाज में मुंबई इंडियंस ने फाइनल का टिकट कटाया है. बल्कि, टाटा वीमेंस प्रीमियर लीग की पहली हैट्रिक भी एलिमिनेटर मुकाबले में ही दर्ज हो गई है.

नवी मुंबई के डॉक्टर डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी में यूपी वारियर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर भले ही टॉस जीतने में असफल रही, लेकिन इसके बाद पूरे मुकाबले में सिर्फ और सिर्फ मुंबई इंडियंस का बोलबाला रहा. यूपी की कप्तान और बर्थडे गर्ल एलिसा हिली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन यह फैसला उन्हीं की टीम पर भारी पड़ गया.

यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज की जोड़ी ने शानदार तरीके से शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े, हालांकि तेज गेंदबाज अंजलि शरवनी ने यास्तिका को 21 के स्कोर पर आउट कर पहली सफलता हासिल की. लेकिन हेली मैथ्यूज और नेट सीवर ब्रंट ने यहां से चौको-छक्कों की बरसात जारी रखी. इस बीच युवा अंडर-19 स्टार लेग स्पिनर परशवी चोपड़ा को मैथ्यूज का एक बड़ा विकेट मिला और इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला भी कोई खास कमाल करने में कामयाब नहीं हो सका.

नैट सीवर ब्रंट ने ठोके 72 रन

लेकिन, अनुभवी ब्रंट ने एक एंड से गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. 38 गेंदों में 190 के स्ट्राइक रेट से 9 चौके और दो छक्कों की बदौलत सीवर ने 72 रन ठोक दिए. उनके अलावा एमिलिया कर (19 गेंद, 29) और पूजा वस्त्रकर (4 गेंद 11*) के बल्ले से भी छोटी मगर असरदार पारी देखने को मिली जिसके बदौलत मुंबई इंडियंस विमेंस ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 20 ओवरों में चार विकेट पर 182 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया.

किसी भी नॉकआउट मुकाबले में 183 रनों का लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं रहता है और यूपी वारियर्स के साथ भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. कप्तान एलिसा हिली ने शुरुआत तो दो चौकों के साथ की लेकिन आज की रात सिर्फ मुंबई इंडियंस और उनके खिलाड़ियों के नाम होने वाला था. यूपी की शुरुआत खराब रही कप्तान एलिसा हेली श्वेता सहरावत और ताहिलिया मैग्राथ एक-एक कर सस्ते में पवेलियन लौट गई और ले देकर एक बार फिर यूपी की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी ग्रेस हैरिस के कंधों पर आ गई.

इज़ी वॉन्ग ने ली wpl की पहली हैट्रिक

पर आज यूपी को हैरिस का भी सहारा नहीं मिल पाया और दूसरी पारी में यूपी की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई. इसी बीच इंग्लैंड की तेज गेंदबाज इजी वॉन्ग ने एक ऐसा कमाल कर दिखाया जो वीमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह जाएगा. शुरुआत में एलिसा हिली का बड़ा विकेट झटकने वाली वॉन्ग ने अपने दूसरे स्पेल में लगातार तीन गेंदों पर 3 विकेट लेकर विमेंस प्रीमियर लीग 2023 की पहली हैट्रिक दर्ज की.

उन्होंने इस दौरान खतरनाक अंदाज में नजर आ रही किरण नवगिरे को बाहर भेजा, इसके बाद सिमरन शेख और सोफी एक्लस्टन को बोल्ड करते हुए यह ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की. इसके बाद तो महज औपचारिकता बाकी रह गई थी. दीप्ति शर्मा ने प्रयास किया लेकिन वह भी नाकाफी साबित हुआ. 182 के जवाब में MI ने वारियर्स को केवल 110 के स्कोर पर ढेर किया और 72 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला जीत स्टाइल के साथ फाइनल का टिकट कटाया. जहां अब 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच टाटा wpl का पहला चैंपियन बनने की लड़ाई रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here