सिराज के सिर आया इस रिकॉर्ड का ताज

0
2036

श्रीलंका के बल्लेबाजों के पास नहीं है इस गेंदबाज का तोड़। पूरे श्रृंखला में रहा है जिसका राज, नाम है उसका मोहम्मद सिराज। वनडे इंटरनेशनल में अगर पावरप्ले में विकेट चटकाना एक कला है, तो उसके असली कलाकार बन चुके हैं मोहम्मद सिराज। श्रीलंका के लिए पूरे सीरीज में नाक में दम कर चुका यह भारतीय तेज गेंदबाज जाते-जाते एक ऐसा नायाब रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने में कामयाब हुआ है, जिसने बड़े-बड़े गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है। तो आखिर सीरीज के आखिरी मुकाबले में किस तरह मोहम्मद सिराज ने श्रीलंकाई टीम को किया ढेर और श्रीलंका का सूपड़ा साफ करवा कर रचा है एक बड़ा इतिहास इस रिपोर्ट में हम देंगे आपको पूरी जानकारी।

भारत और श्रीलंका के बीच त्रिवेंद्रम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में जहां पहली पारी में शुभमन गिल और विराट कोहली का गुणगान हर किसी ने किया तो वहीं दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज का जलवा देखकर हर कोई इस गेंदबाज का दीवाना बन गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने गिल और विराट के ताबड़तोड़ शतकों की बदौलत बोर्ड पर 390 रनों का एक ऐसा पहाड़ लगाया, जिसको चढ़ने के प्रयास में श्रीलंका बुरी तरह लड़खड़ा गया।

391 का पीछा करने उतरी श्रीलंका के लिए वैसे भी यहाँ तक पहुंचना असंभव था ऊपर से मोहम्मद सिराज की रफ्तार के आगे श्रीलंकाई टीम ने ऐसे घुटने टेके कि फिर कुछ ही घंटों में भारतीय टीम ने इस जीत की पटकथा लिख दी। सीरीज में लंका के लिए एक पहेली बन चुके मोहम्मद सिराज ने फिर से श्रीलंका पर ऐसा कहर ढाया कि उनकी पारी शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई। दूसरे ओवर में ही सिराज ने अविष्का फर्नांडो का काम तमाम किया। इसके बाद चौथे ओवर में कुशाल मेंडिस सिराज के दूसरे शिकार बने।

बड़े लक्ष्य के दबाव में श्रीलंका बुरी तरह दब चुकी थी और इससे बाहर निकलने का रास्ता निकालना उनके बस के बाहर चला गया था। ऊपर से मोहम्मद सिराज फिर से लंका के लिए बड़ा काल बनकर आए, इस दफा आठवें ओवर में सिराज ने नविंदु फर्नांडो के स्टंप्स उड़ाए और फिर 10वें ओवर में हसरंगा के भी डंडे उड़ा कर मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका को तार-तार करके रख दिया। केवल 37 के स्कोर पर आधी श्रीलंकाई टीम ढेर हो गई। उधर चार विकेट लेकर मोहम्मद सिराज ने अपने वनडे करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।

अपने वनडे करियर में यह सिराज की अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का स्पेल साबित हुआ। इसके अलावा 2022 से लेकर अब तक पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सिराज ने ट्रेंट बौल्ट, मिचेल स्टार्क और दुनिया भर के बड़े-बड़े गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 के स्थान पर अपना कब्जा मजबूती से जमा लिया है। एक तरफ रिकार्ड्स बने तो वहीं दूसरी तरफ किस्मत भी आज जैसे सिराज पर मेहरबान थी क्योंकि 12वें ओवर में सिराज की गेंद पर चामिका करुणारत्ने भी बड़े ही अजीबोगरीब ढंग से रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि सिराज के विकेट कॉलम में यह सफ़लता दर्ज नहीं हुई लेकिन एक और विकेट लेकर सिराज ने अकेले ही श्रीलंकाई टीम की कमर तोड़ दी। उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने एक विशाल जीत हासिल करके श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here