TNPLलीग में मचाया तहलका अब T20 विश्व कप में लेगा विराट की जगह!

0
1569

अभी हाल ही में गत 30 जुलाई को तमिलनाडु प्रीमियम लीग का फाइनल मुकाबला लाइका कोवई किंग्स और चेपॉक सुपर गिल्लीज़ के बीच होना था लेकिन बारिश के चलते यह मुकाबला नहीं हो पाया और इसको रद्द करना पड़ा इस प्रकार से तमिलनाडु प्रीमियर लीग बड़े ही निराशाजनक रूप से खत्म हुई इस लीग में में इन दोनों ही टीमों को पॉइंट देकर विजेता घोषित कर दिया गया…

Indian Future Superstars prepared in TNPL 2022 Sanjay Yadav blew the bat - TNPL 2022 में तैयार हुआ भारतीय फ्यूचर सुपरस्टारस संजय यादव, बल्ले ने उड़ाया गर्दा!

 

बता दें इस सीजन की सबसे बड़ी हाईलाइट रही नेल्लाई सुपर किंग्स के खिलाड़ी संजय यादव की बल्लेबाजी, इन्होंने इस पूरे सीजन अपने खतरनाक बल्लेबाजी का प्रदर्शन जारी रखा और इस लीग में गर्दा उड़ा दी उन्होंने इस पूरे सीजन में 90 से भी ज्यादा औसत के साथ रन बनाए तो वही इन में इनका स्ट्राइक रेट भी 186.78 का था संजय यादव की इस तरह की खतरनाक बल्लेबाजी को देख कर इनको क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज भारत का भविष्य भी बता रहे हैं.

संजय यादव ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में कुल मिलाकर 9 मुकाबले खेले इन्होंने 9 मुकाबलों में 452 रन बनाए जिसमें 5 बेहतरीन अर्धशतक और एक शानदार शतक भी शामिल था इन्होंने इस साल तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलते हुए सभी बल्लेबाजों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया इन्होंने इस लीग में सबसे ज्यादा औसत 90.40 के औसत से सबसे ज्यादा रन बनाएं तो वही इन का स्ट्राइक रेट भी सबसे ज्यादा 186.78 का रहा इसके अतिरिक्त उन्होंने इस लीग में सबसे ज्यादा अर्धशतक(5) और सबसे ज्यादा छक्के (60) बनाने के रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया संजय यादव इन सभी रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले अब तमिलनाडु क्रिकेट लीग के पहले खिलाड़ी बन चुके हैं.

IND vs ENG 2022: Aakash Chopra says Virat Kohli will not be the focus of discussion for a while

संजय यादव को इनके शानदार प्रदर्शन के चलते इनको इस पूरे सीजन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मिला लेकिन इनकी टीम के लिए दुख की बात यह रही कि इनके इस तरह के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भी इनके टीम फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाई आपको बता दें क्वालीफायर टू में हार जाने के कारण इनकी टीम को इस सीजन से बाहर होना पड़ा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here