पांड्या के साथ अंपायर ने की बेईमानी

0
1576

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ हार्ड हिटिंग पांड्या के साथ हुई बेईमानी। तीसरे अंपायर ने पांड्या के साथ की नाइंसाफी। नॉट आउट होने के बाद भी आउट दिया करार। आखिर क्या था पूरा मामला जाने इस रिपोर्ट में।

वनडे सीरीज में श्री लंका को मात देने के बाद भारत का मुकाबला न्यूज़ीलैंड से शुरू हो चुका है। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। रोहित और गिल ने शुरआती ओवर से ही भारत की कमान संभाल कर रखी मगर रोहित 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद कोहली और ईशान किशन भी सस्ते में चले बने मगर गिल ने एक छोर से टीम और स्कोर को संभाले रखा। आज सूर्य कुमार यादव का भी बल्ला नहीं मचा पाया हल्ला मगर गिल शतक ठोकने के बाद भी टिके रहे। गिल ने अपनी इस 19वीं पारी के बदौलत सबसे तेज़ 1000 रन के आंकड़े को भी पार कर लिया है।

हार्दिक ने भी अपनी पारी में संघर्ष करते हुए गिल के साथ टीम की कमान संभाली मगर अम्पायर के एक गलत निर्णय की वजह से पांड्या को निराश होना पड़ा। दरअसल ये वाक्या तब हुआ जब हार्दिक बैटिंग कर रहे थे और गेंद पर तेज़ शॉट मारना चाहते थे मगर बॉल मिस होकर विकेट कीपर के हाथों में गयी और तभी विकेट की लाइट जलने लगी। विकेट कीपर ने आउट की अपील की मगर जब वहां खड़े अंपायर को समझ नहीं आया कि आखिर क्या हुआ तो उन्होंने फैसले को थर्ड अंपायर के पास भेज दिया। जब स्लो मोशन में गेंद को देखा गया तब बॉल विकेट कीपर के हाथों में समा चुकी थी। विकेट की लाइट कीपर के दस्तानों को छूने की वजह से जली थी मगर फिर भी न जाने क्यों थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।

अंपायर के इस गलत निर्णय ने हार्दिक के साथ साथ सभी भारतीय दर्शकों का दिल तोड़ दिया। ये वो वक़्त था जब टीम को हार्दिक के सपोर्ट की बहुत ज़रुरत थी मगर हार्दिक के आउट करार दिए जाने के बाद टीम में निराशा छा गयी। मगर गिल ने अपनी शानदार पारी से इस मायूसी को ज़्यादा देर तक रहने नहीं दिया। क्यों कि पहले गिल ने अपने शतक को अंजाम दिया फिर आक्रामक रूप दिखाते हुए अपने दोहरे शतक के साथ कई दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here