BIG BREAKING : उमरान मलिक का टूटा सपना वर्ल्डकप से हुए बाहर! वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

0
1881

भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है।वहां उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलने भी शुरू कर दिए | रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम विश्व कप जीतने की सबसे मजबूत दावेदार है ,लेकिन भारतीय टीम के 2 स्टार खिलाड़ी वीजा में गड़बड़ी के कारण ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाए…

भारतीय टीम ने 6अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी थी।यहां भारतीय स्वाद में चुने गए सिर्फ 14 खिलाड़ी ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए हैं । जसप्रीत बुमराह के विकल्प के रूप में देखे जा रहे उमरान मलिक और कुलदीप सेन वीजा मुद्दों के कारण बाकी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना नहीं हो पाए हैं। रिपोर्टों के अनुसार 22 साल के उमरान मलिक को वर्ल्ड कप के लिए नेट गेंदबाज के रूप में चुना गया था ।हालांकि वह अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर टीम के लिए मोहाली में उतरेंगे |बीसीसीआई ने उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर से खेलने की छूट दे दी है ।

रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि एक अन्य नेट गेंदबाज कुलदीप सेन की ऑस्ट्रेलिया रवानगी में भी विलम्ब हुआ है. हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वह मंगलवार को राजकोट में राजस्थान के खिलाफ मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की तरफ से खेलेंगे या नहीं

12 अक्टूबर को जा सकते हैं ऑस्ट्रेलिया

मोहम्मद सिराज और सेन को विश्व कप के लिए छह अक्टूबर को भारतीय टीम के साथ उड़ान भरनी थी, लेकिन मलिक वीजा मुद्दों के कारण वह उड़ान चूक गए. मलिक और सेन के अन्य वैकल्पिक खिलाड़ियों के साथ 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने की उम्मीद है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here