उमरान की रफ़्तार में गिरफ्तार हुआ श्री लंका

0
1612

भारतीय क्रिकेट टीम के रफ्तार के सौदागर ने एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर मचाई है तबाही। अपनी खतरनाक गेंदबाजी से भारत की नई सनसनी के सामने श्रीलंका के शेर भी हुए हैं ढेर। अपनी आग उगलती गेंदबाजी से जम्मू एक्सप्रेस ने फिर से हासिल किया है एक नया और अनोखा मुकाम, तो आखिर क्या है वो नायाब रिकॉर्ड जिसको हासिल करने में कामयाब रहे हैं उमरान मलिक। इस रिपोर्ट में हम देंगे आपको पूरी जानकारी।

T20 सीरीज में भारतीय टीम के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले उमरान मलिक की रफ्तार ने वनडे सीरीज में भी धमाकेदार आगाज किया है। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में रफ्तार के सौदागर की घातक गेंदबाजी ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पसीने ही छुड़वा दिए। लगातार 140 और 150 की ऊपर की गति से उमरान की रफ्तार से कई श्रीलंकाई बल्लेबाज चारों खाने चित नजर आए। चाहे नए बल्लेबाज का विकेट झटकना हो या फिर फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को पवेलियन की राह दिखानी हो, जम्मू एक्सप्रेस ने हर किसी को अपनी गति से हैरान किया और एक के बाद एक श्रीलंकाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाते चले गए।

गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने पहली पारी में कोहली के विराट शतक और रोहित-गिल के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत पहली पारी में ही बोर्ड पर 373 रनों का पहाड़ खड़ा कर जीत लगभग वही सुनिश्चित कर ली थी। हालांकि इस पर अभी भी आधिकारिक रूप से मोहर लगाना बाकी था और यहां भारतीय तेज गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में धूल चटा दी। मोहम्मद सिराज ने ऊपर से ही 2 विकेट लेकर श्रीलंका को बैकफुट पर ढकेल दिया था लेकिन अभी भी श्रीलंका के पास अच्छी खासी बल्लेबाजी मौजूद थी। श्रीलंकाई ओपनर निशंका ने शानदार 72 रन बनाकर फाइटिंग स्पिरिट जरूर दिखाई लेकिन यहीं पर भारत की नई सनसनी उमरान की रफ्तार ने श्रीलंका की सभी उम्मीदों को एक के बाद एक गहरा झटका दिया।

इस खतरनाक तेज गेंदबाज ने आते ही अपने पहले स्पेल में असलंका को अपनी गति से हैरान किया और इसके बाद जहां एक समय श्रीलंकाई ओपनर निशंका एक बेहतरीन शतक की ओर अग्रसर थे वहां पर अपने दूसरे स्पैल में आकर रफ्तार के सौदागर ने एक ही ओवर में सेट बल्लेबाज़ निशंका को और युवा 20 वर्षीय वेलालागे को गोल्डन डक पर ही बाहर का रास्ता दिखा दिया। और जैसे ही उमरान मलिक ने यह विकेट चटकाया वैसे ही जम्मू एक्सप्रेस ने अपने करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली जहां आपको बता दें इस मुकाबले में उमरान ने अपने वनडे कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसके अलावा अब तक साल 2023 में खेले गए मुकाबलों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल भी कर दिखाया है।

गुवाहाटी वनडे के दमदार प्रदर्शन से पहले पिछले टी-20 सीरीज में भी रफ्तार के सौदागर ने कुल 7 विकेट झटके थे और अब तक 2023 में खेले गए चार मुकाबलों में ओवरऑल उमरान मलिक भारत के सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरे हैं और अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही इस खिलाड़ी ने अपने अंदर की काबिलियत साबित की है और यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय क्रिकेट टीम को अब भविष्य का एक नया सितारा मिल चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here