VIDEO : दुबई पहुंचने के बाद विराट ने सड़क पर ही कर दी चौके छक्कों की बरसात,देखें वीडियो

0
1731

भारतीय टीम एशिया कप के लिए संयुक्त अरब अमीरात पहुंच चुकी है। ऐसे में सभी खिलाड़ी वहां पर मौज मस्ती के अंदाज के साथ-साथ प्रैक्टिस भी कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान पहुंचे संयुक्त अरब अमीरात से कुछ दूरी पर स्थित कतर में और वहां पर जाकर की प्रैक्टिस सोशल मीडिया पर वायरल हुई इनकी वीडियो। आगे हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे क्या है उस वीडियो? तो चलिए जानते हैं।

कतर में की प्रैक्टिस

दरअसल एशिया कप का आगाज 27 अगस्त को खेला जाएगा। जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच 28 अगस्त को पहला मुकाबला खेला जाना है। जिसके लिए भारतीय टीम संयुक्त अरब अमीरात पहुंचकर प्रैक्टिस कर रही है। तो वहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली कतर में अपनी बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। इसी दौरान एक फोटोशूट में इन्होंने अपने बल्ले को ऐसे घुमाया जैसे यह कवरड्राइव लगा रहे हो। विराट कोहली की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसके अलावा विराट कोहली कतर में कितने ही लोगों से भी मिले।

पाकिस्तान के खिलाफ कर सकते हैं विराट कोहली कमाल

दरअसल आपको बता दें, विराट कोहली काफी दिनों से खराब फॉर्म का शिकार बने हुए हैं। इसीलिए उन्होंने बीसीसीआई से वेस्टइंडीज दौरे और जिंबाब्वे दौरे के लिए छुट्टी भी ली थी लेकिन अब क्रिकेट से ब्रेक लेकर विराट कोहली तरोताजा होकर एशिया कप में तूफान मचा सकते हैं। कुछ ऐसी ही उम्मीद बीसीसीआई को भी इनसे होने वाली है। क्योंकि अब यह भारतीय टीम का हिस्सा है। अमूमन विराट कोहली का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ शानदार ही रहता है। ऐसे में विराट कोहली एशिया कप के पहले ही मुकाबले में अपनी फॉर्म में आ सकते हैं और पाकिस्तान की गेंदबाजी पर आक्रमण बोल सकते हैं। वैसे भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच मुकाबला टक्कर का हो सकता है। क्योंकि पिछली बार पाकिस्तान की टीम ने हमारी टीम को पूरी तरह से हराया था। जिसका बदला अब भारतीय टीम पूरा करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here