Video: पाकिस्तान को मिला दूसरा शोएब अख्तर, घातक बाउंसर से किया अफगानी बल्लेबाज को लहू-लुहान, देखें वीडियो

0
1430

Ihsanullah Bouncer Video: पाकिस्तान को मिला नया शोएब अख्तर. खतरनाक रफ्तार से डाली ऐसी जानलेवा गेंद बल्लेबाज को छोड़ना पड़ गया मैदान. इस उभरते हुए गेंदबाज की घातक पर बन रही है बल्लेबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम.

पाकिस्तान को तेज गेंदबाजों की फैक्ट्री कहा जाता है जहां से समय-समय पर अपनी घातक रफ्तार से पूरी दुनिया को चकित करने वाले गेंदबाज निकलते रहते हैं.पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की पेस हमेशा से ही विपक्षी खिलाड़ियों के लिए खतरे की घंटी रही है .पाकिस्तान के महान गेंदबाज़ शोएब अख्तर अपने दौर में बल्लेबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम थे और अब ऐसा ही पाकिस्तान के युवा गेंदबाज़ इहसानुल्लाह (Ihsanullah) भी करते नज़र आए हैं.

दरअसल अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेली जा रही थी. तीसरे टी20 मुकाबले में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से पाकिस्तान की नेशनल टीम में डेब्यू करने वाले इहसानुल्लाह ने अपनी खतरनाक बाउंसर से अफगानी खिलाड़ी नजीबुल्लाह जादरान को घायल कर दिया, यहां तक कि उनकी वह गेंद अफगानी टीम के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बनी और बल्लेबाज को रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान के बाहर जाना पड़ा.

यह दिल दहलाने वाली घटना अफगानी इनिंग के 11वें ओवर में घटी. इहसानुल्लाह अपने कोटे का दूसरा ओवर करने आए थे. विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए नजीबुल्लाह स्ट्राइक पर थे और अपनी पारी की पहली गेंद खेल रहे थे.यहां इस गेंदबाज़ ने बाउंसर से बल्लेबाज़ का स्वागत किया. इहसानुल्लाह ने अपनी घातक रफ्तार का नजारा दिखाते हुए बल्लेबाज को डराना धमकाना चाहा. उन्होंने बल्लेबाज के कानों के पास सीटी बजाते हुए खतरनाक बाउंसर फेंकी.

यह गेंद बल्लेबाज़ की शरीर की लाइन पर डिलीवर की गई थी और गेंद में रफ्तार बहुत अधिक थी इस वजह से बल्लेबाज चकमा खा गए और बॉल सीधा बल्लेबाज़ के चेहरे से टकराई. यह देखकर पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया. नजीबुल्लाह बुरी तरह दर्द में दिखे और उनके चेहरे से खून भी निकला जिसके बाद फीजियो ने उन्हें चेक किया और फिर उन्हें इंजर्ड होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा.

हालांकि राहत की बात यह है कि नजीबुल्लाह मैच के बाद गंभीर रूप से चोटिल नहीं दिखे और इहसानुल्लाह से मुलाकात करते नज़र आए. इस मैच में इहसानुल्लाह ने अफगानिस्तान के 3 विकेट चटकाए.पाकिस्तान ने मैच 66 रनों से जीता हालांकि यह सीरीज अफगानी टीम ने 2-1 से जीतकर अपने नाम कर ली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here