VIDEO : “ये मेरी टीम है,जो सही लगेगा वो PLAYING 11 खिलाऊंगा”,संजू-उमरान के सवाल पर हार्दिक का मुहतोड़ जवाब

0
2199

सीरीज जीत के बावजूद नहीं है कप्तान खुश। उमरान और संजू को ना खिलाने की बताई वजह । बहुतों ने हार्दिक की सोच को बताया क्रांतिकारी। भारत ने न्यूजीलैंड को उन्हीं के सरजमी पर हराकर की है T20 सीरीज अपने नाम । हार्दिक के बयान का वीडियो हो रहा है जमकर वायरल।

भारत के यंगिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज में जबरदस्त घमासान की उम्मीद सभी ने की थी । लेकिन किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि इन युवा सितारों के आगे सितारों से सजी न्यूजीलैंड की टीम इस तरह घुटने टेकेगी । पहला t20 मैच तो बारिश की वजह से रद्द हो गया था लेकिन दूसरे टी-20 मैच में जब न्यूजीलैंड भारतीय टीम के सामने आई । तब बारिश हुई सूर्य कुमार के चौके छक्कों की । उनकी शतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के कहर से भारतीय टीम ने वह मैच 65 रनों से अपने नाम कर लिया ।

तीसरे T20 मैच में भी भारतीय टीम बड़ी ही आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही थी । लेकिन तभी बारिश की बदौलत यह मुकाबला बिना पूरा खेले ही रद्द करना पड़ गया । हालांकि यह मैच ड्रा घोषित किया गया और भारतीय टीम ने सीरीज को 1-0 से अपने नाम पर इतिहास रच दिया। इस सीरीज में कप्तान हार्दिक ने जिस तरीके से टीम को संभाला है , जैसे बॉलिंग चेंजेंस किए हैं अब लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं क्योंकि उनका प्रदर्शन सच में काबिले तारीफ था ।पर जीत के बाद हार्दिक खुश नहीं थे।

जहां जीत के बाद हार्दिक का एक बयान लोगों को खासा पसंद आ रहा है जिसमें उन्होंने कहा कि – ” मैं इस जीत से खुश नहीं हूं हम यह मैच पूरा खेल कर जीतना चाहते थे । उसका मजा अलग होता है लेकिन अब जो हुआ उसे बदला नहीं जा सकता । एक पल के लिए मुझे महसूस हुआ था कि इस विकेट पर डिफेंस से ज्यादा अटैकिंग सोच कारगर होगी जो हमारे बहुत काम आई ।हमें पता था जैसा गेंदबाजी आक्रमण उनके पास है 10 , 15 रन एक्स्ट्रा बनाना बहुत जरूरी है चाहे हमारे विकेट ही क्यों ना गिर जाए । यह सीरीज में हमारे कई प्लेयर्स को टेस्ट करने का मौका मिला था ।हालांकि हम मौसम कंट्रोल नहीं कर सकते ।

इस वजह से नहीं खेले उमरान और संजू

हार्दिक ने बताया कि – “कौन क्या बोलता है उससे इस लेवल पर फर्क नहीं पड़ता है ।यह मेरी टीम है ।मुझे और कोच को जो सही लगेगा हम वही प्लेइंग इलेवन खिलाएंगे ।यह इतनी बड़ी सीरीज नहीं थी ।यदि ज्यादा मैच होते तो सभी को मौका मिल सकता था। और मैं ज्यादा टीम में बदलाव के फेवर में भी नहीं हूँ । जब उन्हें मौका मिलेगा तो लंबे समय के लिए मिलेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here