VIJAY HAJARE : 6,6,6,4,4,4.. तिलक वर्मा ने तूफानी शतक ठोंक मचाया ग़दर,2023 वर्ल्डकप खेलना तय

0
1828

भारत को मिला 2023 विश्व कप दिलाने वाला खिलाड़ी।तूफानी शतकीय पारी खेल घरेलू क्रिकेट में मचा दिया कोहराम । रोहित की कप्तानी में आईपीएल में मचा चुका है धमाल। तैयार है भारतीय टीन में डेब्यू करने के लिए।

भारतीय टीम का 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। भारत को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली है ।इसी के साथ इस दर्दनाक हादसे का जिम्मेदार टीम के सीनियर खिलाड़ियों को ठहराया जा रहा है ।जिसके बाद से ही युवा खिलाड़ियों को टीम में लाए जाने की क्रांति शुरू हो गई है।इसी बीच आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले एक होनहार खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में तहलका मचा लिया है।

Image

भारत के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का रोमांचक दौर चल रहा है। आज हैदराबाद और हिमाचल प्रदेश के बीच शानदार मैच खेला गया। इसमें हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का अवसर मिला। जहां से खेलते हुए तिलक वर्मा  (Tilak Verma) ने 132 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली । इस शतकीय पारी के लिए तिलक ने 106 गेंदे खर्च की ,जिसमें 10 चौके तो वही तीन छक्के शामिल हैं।

इसकी बदौलत हैदराबाद ने 50 ओवरों में 360 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया।तिलक वर्मा को आई पी एल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने का मौका मिला था। इसमें खेले गए 12 मैचों में उन्होंने 368 रन बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया था। तभी से इस प्रतिभावान खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल करने की मांग उठ रही है।

अब ऐसी लाजवाब पारी देखकर इन्हें बहुत जल्द भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है।इस मैच में हैदराबाद के लिए रोहित रायडू ने भी 144 गेंदों पर 156 रनों की शतकीय पारी खेली। खबर लिखे जाने तक हिमाचल प्रदेश को 38 ओवरों में 295 रनों की जरूरत है और उनके एक बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here