आखिर डिप्रेसन में क्यों चले गए थे विराट,खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

0
1666

विराट कोहली ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में सभी के होश उड़ा देने वाला बयान दिया है। इसमें इन्होंने अपने और सभी भारतीय खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में विशेष सलाह दी है।

डिप्रेशन में थी विराट कोहली

दरअसल काफी लंबे समय से विराट कोहली अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। चाहे फिर वह आईपीएल हो या इंग्लैंड के खिलाफ दोरा। विराट कोहली को खराब फॉर्म में देखते हुए बीसीसीआई ने लंबे समय से आराम दे रखा था। लेकिन अब यह एशिया कप में आपको खेलते हुए नजर आएंगे। क्योंकि एशिया कप के लिए भारतीय टीम ने इनको आराम नहीं दिया। और टीम में शामिल कर लिया है। विराट कोहली अभी हाल ही में अपने करियर के बुरे दौर से गुजरे। एक समय ऐसा भी था जब विराट कोहली डिप्रेशन में चले गए थे और उनका मानसिक स्वास्थ्य खराब हो गया था। विराट कोहली के पास लाखों करोड़ों क्रिकेट फैंस होने के बाद भी वह अकेला महसूस कर रहे थे। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपने बयान में किया है। विराट कोहली के इस खुलासे ने पूरे क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है। आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं, कि विराट कोहली ने क्या बड़ा बयान जारी किया है?

Virat Kohli by the numbers: A look at the batter's records in all three  formats

विराट कोहली ने किया खुलासा किया

जब विराट कोहली का इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू किया गया,तो उन्होंने कुछ बताया कि मैंने पर्सनली एक बुरे वक्त का सामना किया है। जब मेरे पास काफी समर्थन और प्यार करने वाले हो तब भी मैं एक कमरे में अकेला महसूस करता था। मुझे पता है कि यह एक ऐसी भावना है, जो कि क्रिकेट में हर किसी खिलाड़ी पर आती है। मैंने क्रिकेट खेल में खुद को ही अपने आप से अलग कर लिया था। इसलिए अपने लिए समय निकाल ले और अपने साथ जुड़े रहे। यदि आप अपने साथ अपना कनेक्शन खो देते हैं, तो चीजें अस्त-व्यस्त हो जाएगी।

विराट कोहली ने भारतीय खिलाड़ियों को मानसिक स्वास्थ्य पर क्या सलाह दी?

विराट कोहली ने बताया कि एथलीट बनने के लिए अपने साथ अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना भी बहुत जरूरी है क्योंकि बिना फिटनेस के कोई भी व्यक्ति एथलीट नहीं बन सकता है। इसके अलावा उन्होंने बताया, कि कई बार अथिलीट को दबाव के अंदर भी रहना पड़ता है। इसीलिए एथलीट को मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक रखना होगा। साथ ही साथ अंदर से मजबूत होना पड़े ।क्योंकि कई बार एथलीट मानसिक स्वास्थ्य के दबाव से बाहर नहीं निकल पाते। जो कि एक बड़ा मुद्दा है। एक एथलीट को हर समय शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहना होता है।

एशिया कप में मचाएंगे विराट कोहली तहलका

दरअसल आपको बता दें विराट कोहली काफी लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। लेकिन अब इस एशिया कप में विराट कोहली से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। यह एशिया कप 27 अगस्त से शुरू हो जाएगा। जिसमें भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला यानी कि 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है। विराट कोहली हर बार पाकिस्तान के खिलाफ खतरनाक बल्लेबाजी करती हैं। शायद इस बार भी विराट कोहली के बल्ले से पाकिस्तान के खिलाफ एक लंबी पारी निकले। इसी बात की उम्मीद विराट कोहली के फैंस इनसे लगा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here