VIRAT CENTURY : आखिरकार 1000 दिनों बाद विराट ने शतक लगा मचाया ग़दर,सबने खड़े होकर ठोंका सलाम

0
1832

एशिया कप में भारतीय टीम की नाकामी से खफा विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली का विराट रूप देखने को मिला . मैदान में उतरते ही विराट नेअपने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया जिसके आगे हर एक अफगानी गेंदबाज सूखे पत्तों की तरह उड़ गया .विराट कोहली ने दुनिया के सबसे बड़े स्पिनर राशिद खान के एक ओवर में ऐसा कारनामा किया जिसे राशिद खान अपने जीवन में कभी भी नहीं भूल पाएंगे तो वहीं विराट कोहली ने क्रिकेट के सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जिसे शायद ही कोई बल्लेबाज तोड़ने की हिम्मत कर पाएगा .

विराट की धीमी शुरुआत –

दोस्तों भारतीय टीम के टॉस हारने के बाद नियमित कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में विराट कोहली ने आज पारी की शुरुआत की हालांकि अफगानी जवानों की खतरनाक गेंदबाजी ने शुरुआती ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों को बांधे रखा लेकिन पारी के तीसरे ओवर में फारूकी की चेन पर अपने पसंदीदा सौतन कवर ड्राइव से चौका जड़कर विराट ने अपनी पारी की शुरुआत की .

कोहली के छक्के पर रोहित का सेलिब्रेशन 

पारी के छठे ओवर में गेंदबाजी करने आए मुजीब उर रहमान के एक ओवर में उन्होंने ऐसा कारनामा किया जिसने मैदान में तहलका मचा दिया .मुजीब की दूसरी गेंद पर उन्होंने अपने पसंदीदा शॉट से एक खतरनाक चौका जड़कर उस ओवर की शुरुआत की . पर कोहली का विराट रूप तो अभी बाकी था मुजीब की अगली दो गेंदों पर पहले तो उन्होंने एक तेजतर्रार चौका जड़ा और उसकी अगली ही गेंद पर आगे निकलकर विकेट के बिल्कुल सामने एक ऐसा छक्का लगाया जिसे देख हर कोई हैरान रह गया .विराट कोहली के छक्के ने भारतीय दर्शकों में जोश की लहर दौड़ा दी और उनके इस तूफानी छक्के के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम से ही उनके लिए तालियां बजाते नजर आए .

Image

India's Virat Kohli celebrates after scoring a century during the Asia Cup Twenty20 international cricket Super Four match between Afghanistan and...

पारी के सातवें ओवर में जब मोहब्बद नवी गेंदबाजी करने आए तब उनकी गेंद को विराट कोहली ने मैदान से बाहर मारना चाहा लेकिन उनका यह शॉट सीधे फील्डर के हाथों में जा रहा था , लेकिन बाउड्री पर खड़े इब्राहिम जादरान ने विराट कोहली का नासिर्फ आसान सा कैच छोड़ दिया बल्कि गेंद को भी बाउंड्री के बाहर जाने दिया जिससे विराट कोहली को एक नए जीवन दान के साथ-साथ एक छक्का भी मिल गया था .

देखते ही देखते विराट कोहली ने 11 वे ओवर में चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया इसके बाद भी विराट कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी बंद नहीं की और राशिद खान की एक गेंद पर आगे बढ़कर ऐसा तूफानी छक्का लगाया जिसमें मैदान में मौजूद हर किसी की सांसे थाम दी .

विराट ने रचा इतिहास 

विराट आज बहुत तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे थेऔर पानी के 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए फरीद की गेंद तूफानी छक्का लगाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराते हुए T20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक पूरा कर लिया जिसके लिए उन्होंने मात्र 53 गेंद ली .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here