VIRAT KOHLI RECORD : शतक लगाकर विराट ने लगाए रिकार्ड्स के अम्बार,रोहित बाबर को छोड़ा पीछे

0
2086

जिस पल का इंतजार लाखों-करोड़ों भारतीय और विराट कोहली के फैंस को था आज वह दिन आ ही गया दोस्तों 3 साल का लंबा इंतजार अखिरकार दुबई में जाकर खत्म हो गया है… विराट कोहली ने अंततः अपने शतक के सूखे को खत्म कर दिया है और अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का 71वां शतक का इंतजार खत्म हो चुका है… इस ऐतिहासिक पारी के दौरान किंग कोहली का पुराना रूप लौटा है और साथ ही एक पारी से ही ना केवल विराट ने अपने सभी आलोचकों के मुंह पर ताला लगवा दिया है ना केवल T20 वर्ल्ड कप से पहले अपने लय में होने के संकेत दे दिए हैं.. ब्लकि एक पारी से किंग कोहली ने एक साथ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है… तो आखिर किस अंदाज में विराट कोहली ने लगाया अपना 71वां शतक और कितने रिकॉर्ड हुए विराट कोहली के नाम यह सब जानने के लिए देखिए हमारी रिपोर्ट…

84 पारी और लगभग 890 दिनों के बाद विराट कोहली ने वो करिश्मा कर दिखाया है जिसके लिए करोड़ों फैंस की आंखें तरस गई थी.. दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भले ही टीम इंडिया एशिया कप का अपना आखिरी मुकाबला खेल रही थी लेकिन विराट कोहली ने इस मुकाबले में अपनी पारी से भारत के विश्वकप से बाहर होने के जख्मों पर मरहम जरूर लगा दिया है अफगानिस्तान के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में टीम इंडिया तीन बदलावों के साथ उतरी कप्तान रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल ने नेतृत्व संभाला जिसके कारण राहुल के साथ सलामी बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली मैदान पर पहुंचे…

वैसे तो कोहली इस पूरे टूर्नामेंट में रन तो बना ही रहे थे लेकिन आज शायद कुछ खास था विराट ने अपने अंदाज में शुरुआत की पावर प्ले के आखिरी ओवर में मुजीब उर रहमान को चौके और छक्के बरसा कर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे.. जिस तरह अपने प्राइम में विराट कोहली नजर आते थे बिल्कुल उसी तरह उनकी पारी चल रही थी पलक झपकते किंग कोहली ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक का आंकड़ा भी पूरा किया टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी थी और विराट वहां मौजूद थे अर्धशतक पूरा करने के बाद किंग कोहली ने अपना गियर बदला और आक्रामक अंदाज में अफगानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ानी शुरू कर दी.. वैसे तो विराट शानदार अंदाज में आगे बढ़ रहे थे लेकिन आखरी कुछ ओवरों में सभी की नजरें उनके सपोर्ट पर टिकी हुई थी 98 ओवर में किंग कोहली nineties में पहुंच गए.. और अब सभी को उस पल का इंतजार था जब विराट अपना बल्ला उठाकर लोगों का अभिवादन करते हैं king कोहली ने fans को जरा भी इंतजार नहीं करवाया..

फरीद अहमद के अगले ओवर में एक चौका और अगली गेंद पर शानदार छक्का लगाकर उस मोमेंट को सच कर दिखाया जिसके लिए फैंस इंतजार में लगे हुए थे… 3 साल के लंबे इंतजार के बाद किंग कोहली ने अपने कैरियर की 71वीं सेंचुरी पूरी की और दुबई के दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया अपनी इस पारी के साथ विराट ने अपने शतकों का सूखा तो खत्म किया ही साथ ही साथ एक साथ कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए…

Virat Kohli of India celebrates after reaching his century during the DP World Asia Cup match between India and Afghanistan at Dubai Cricket Stadium...

आपको बता दे विराट कोहली ने 61 गेंदों में 12 चौके और 6 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 122 रनों की तूफानी पारी खेली और एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम की है सबसे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले विराट कोहली पहले बल्लेबाज बन गए इसके अलावा किंग कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट रिकी पोंटिंग के 71 शतकों की बराबरी कर ली है..

इसके अलावा भारत के लिए t20i में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वालों की सूची में विराट कोहली ने सभी को पीछे छोड़ दिया है उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा द्वारा श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में बनाए गए 118 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है वही भले ही विराट कोहली ने टेस्ट और वनडे में शतकों की बारिश की थी लेकिन टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली ने आज अपना पहला शतक लगाया है.. इससे पहले आईपीएल क्रिकेट में उन्होंने 5 शतक जड़े थे लेकिन आज से पहले तक कभी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विराट कोहली ने सैकड़ा नहीं लगाया था आज उस कीर्तिमान को भी किंग कोहली ने अपने नाम कर लिया है… और अपने 122 रनों की पारी के साथ ही विराट ने सभी T20 मिलाकर अपना highest score इस मुकाबले में लगा दिया है….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here