IND VS PAK : 60 रन बनाकर विराट ने ध्वस्त किये कई बड़े रिकॉर्ड,बाबर को छोड़ा पीछे

0
1749

King kohli is back जी हां दोस्तों आखिरकार एक लम्बे समय के बाद विराट कोहली का पुराना रूप देखने को मिल गया है… The Run मशीन कोहली ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि आज भी उनके बल्ले में वही धार मौजूद है और आज भी उनसे बड़ा बल्लेबाज भारतीय टीम के पास कोई दूसरा नहीं है… किंग कोहली की एक क्लास पारी की वजह से टीम इंडिया एक अच्छी स्थिति में तो पहुंची ही साथ ही साथ विराट ने इस पारी के बाद अपने नाम एक अनोखा कीर्तिमान भी दर्ज कर लिया है… तो आखिर विराट कोहली के नाम हुआ कौन सा बड़ा रिकॉर्ड जानने के लिए देखिए हमारी रिपोर्ट…

Virat Kohli of India leaves the field after being dismissed during the DP World Asia Cup match between India and Pakistan on September 04, 2022 in...

दोस्तों एक लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर विराट कोहली ने अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है पाकिस्तान के खिलाफ राउंड टू में विराट का बल्ला एक बार फिर जमकर बोला.. कोहली शुरुआत से ही काफी शानदार लय में नजर आए और उन्होंने सामने वाले गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाकर रख दी.. 1 एंड से विकेट गिर रहे थे लेकिन दूसरे एंड पर विराट डटे हुए थे और उन्होंने आखिर तक मोर्चा संभाले रखा.. और एक बार फिर विराट कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी आलोचकों का मुंह बंद करवा दिया…

आज सभी विराट कोहली के आलोचकों को उन्होंने एक करारा जवाब दिया जो टीम में उनकी पोजीशन पर सवाल खड़ा किया करते थे.. क्यूंकि आज विराट कोहली ने बीच में आकर एक शानदार अर्धशतक नहीं लगाया होता तो इस मुकाबले की तस्वीर कुछ और हो सकती थी लेकिन विराट आखरी ओवर तक डटे रहे और 44 गेंदों में चार चौके और एक बड़ी हिट की मदद से उन्होंने 60 रन की काबिले तारीफ पारी खेली.. जिसके वजह से टीम इंडिया पहली पारी में 181 के मजबूत स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही..

Virat Kohli of India is congratulated by Deepak Hooda of India after reaching his half century during the DP World Asia Cup match between India and...

अपनी इस पारी के साथ ही विराट में अपने नाम एक नया कीर्तिमान भी दर्ज कर लिया है आपको बता दें अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में भारत के लिए विराट कोहली सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं… किंग कोहली ने इस मामले में अपने साथी रोहित शर्मा के 31 अर्धशतक के रिकॉर्ड को तोड़ा और इस लिस्ट में बिल्कुल शिखर पर अपना नाम दर्ज करवा लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here