कोहली के विराट शतक ने तोड़े कई दिग्गजों के रिकॉर्ड

0
1257

सक्रांति के त्यौहार पर किंग कोहली ने बल्ले से की है रनों की बौछार। सीरीज का दूसरा और वनडे करियर का 46वां शतक और अपनी इस एक और शानदार पारी से किंग कोहली ने बड़े-बड़े दिग्गजों को काफी पीछे छोड़ दिया है। तो आकर कैसे विराट की तबाही से कांप उठी श्रीलंका और किंग कोहली के नाम हुए कितने नए कीर्तिमान इस रिपोर्ट में हम देंगे आपको पूरी जानकारी।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली का पराक्रम 22 गज की पट्टी पर एक बार फिर देखने को मिला। इस सीरीज में प्रचंड फॉर्म में चल रहे किंग कोहली ने त्रिवेंद्रम में अपने उसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए अपनी सबसे पसंदीदा टीम श्रीलंका को एक बार फिर जमकर पीटा। पारी की शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए किंग कोहली ने अपने तेवर पहले ही दर्शा दिए थे और इसके बाद पूरी पारी में श्रीलंकाई गेंदबाज किंग के सामने नतमस्तक ही होते नज़र आए।

हर एक गेंदबाज की विराट कोहली ने जमकर खबर ली और अपने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रन मशीन ने केवल 85 गेंदों पर ही वनडे करियर का 46 वां शतक ठोक कर टीम इंडिया को एक विशालकाय स्कोर तक ले गए। साथ ही अपनी इस पारी के चलते इस ग्रेट बल्लेबाज ने क्रिकेट के कई बड़े-बड़े दिग्गजों को काफी पीछे छोड़ दिया है। अपने शानदार शतक के दम पर विराट कोहली ने इस मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।

जहां सबसे पहले विराट ने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है। जैसे ही अपनी पारी का 63 वां रन विराट ने पूरा किया वैसे ही जयवर्धने द्वारा वनडे करियर में बनाए गए 12650 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। इसके अलावा विराट कोहली ने भारतीय सरजमीं पर वनडे में 21 शतक ठोक कर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के भारत में लगाए गए सर्वाधिक 20 शतकों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। वही एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक ठोकने के मामले में भी किंग कोहली पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।

उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ त्रिवेन्द्रम में 10वां शतक ठोका और इसी के साथ सचिन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए गए 9 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को भी किंग कोहली ने ध्वस्त कर दिया है। वहीं हालिया समय में क्रिकेट खेल रहे क्रिकेटरों में तीनों फॉर्मेट मिलाकर सर्वाधिक 74 शतक का पहाड़ सिर्फ अकेले विराट ही छूने में कामयाब हो पाए हैं। उसके साथ साथ वनडे फॉर्मेट में 259 पारियों में इस बल्लेबाज के नाम अब 110 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर दर्ज हो गया है, जिसमें से अब विराट सचिन के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 4 कदम और दूर रह गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here