VIRAT RECORD : सचिन-पोंटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाकर विराट ने हासिल किया ये मुकाम

0
1882

दोस्तों 3 साल और 3 महीने का लंबा इंतजार आखिरकार आज जाकर समाप्त हो चुका है. विराट रन मशीन कोहली एक बार फिर अपने अंदाज में वापस लौट चुका है. एशिया कप में अपने 71वें शतक का सूखा खत्म करने के बाद किंग कोहली ने अब वनडे क्रिकेट में भी एक शानदार शतक ठोक कर धमाकेदार वापसी कर ली है और अपनी इस पारी से विराट ने सचिन तेंदुलकर रिकी पोंटिंग जैसे बड़े-बड़े महारथियों को पीछे छोड़ एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में पहले पॉकेट साइज डायनेमो ईशान किशन ने एक दोहरा शतक ठोक कर महफिल लूटी, तो वही उनके जाने के बाद विराट द किंग कोहली ने बांग्लादेश को उन्हीं के घर में सर्फ एक्सेल की तरह धो कर रख दिया. एक समय ईशान की ताबड़तोड़ पारी के सामने एंकर की भूमिका में नजर आ रहे किंग कोहली ने इसके बाद जो गियर बदला फिर बांग्लादेशी अपने आप को बचाते नजर आए.

चौकों और छक्कों की बारिश करते हुए किंग कोहली ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा कर रख दी और फिर आया वह लम्हा जब वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने वापसी का ऐलान किया 39वें over में इबादत हुसैन की चौथी गेंद पर एक शानदार छक्का लगाकर 86 गेंदों में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 44 वां शतक ठोका और इसके साथ ही अगस्त 2019 के बाद वनडे में अपने शतक के इंतजार को भी king कोहली ने आखिरकार समाप्त कर दिया.

तीसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने 91 गेंदों में 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 113 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली और अपने इस शतकीय पारी के साथ ही विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियन लेजर एंड रिकी पोंटिंग के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा केवल 256वे इनिंग्स में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 72 शतक ठोक कर विराट कोहली ने सबसे कम पारी में इतने शतक लगाने का विश्व कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया है.

और अब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड 100 शतकों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में किंग कोहली दूसरे नंबर पर विराजमान हो चुके हैं.और दोस्तों यहां से विराट सचिन के 100 शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने से 28 शतक और दूर रह गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here