VIRAT RECORD : 4000 रन ठोंककर विराट कोहली ने सेमीफाइनल में रचा इतिहास,रोहित-बाबर को भी छोड़ा पीछे

0
1921

एक बार फिर जहां टीम इंडिया की नैया मझधार में फंसी चट्टान की तरह खड़े हुए दुनियाइ क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के एक बड़े मंच पर जहां केएल राहुल से लेकर रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव बिल्कुल ही ढेर हो गए वहां पर विराट कोहली ने ना केवल टीम इंडिया की उम्मीद बनाए रखी.. बल्कि अकेले दम पर भारत को एक सम्मानजनक स्थिति में भी पहुंचाया साथ ही साथ एक शानदार पारी से king कोहली ने अपने नाम किया एक वर्ल्ड रिकॉर्ड. तो आखिर कैसे विराट कोहली ने अकेले दम पर बचाई टीम इंडिया की लाज और अपने नाम की एक खास उपलब्धि जानने के लिए देखे हमारी रिपोर्ट..

एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में एक बार फिर टीम इंडिया की वही पुरानी कहानी दोहराई गई. जहां एक बड़े मंच पर फिर से टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर दगा दे गया.. पिछले दो मुकाबलों में लगातार अर्धशतक लगाकर सेमीफाइनल में पहुंचे राहुल सबसे अहम मुकाबले में सस्ते में चलते बने कप्तान रोहित शर्मा से उम्मीद तो बहुत थी पर यहां भी भारतीय कप्तान बुरी तरह से struggle करते पाए गए… 28 गेंदों का सामना करने के बावजूद रोहित शर्मा के बल्ले से केवल चार चौके निकले और उन्होंने 96 की खराब स्ट्राइक रेट से मात्र 27 रन की पारी खेल अपना विकेट फेंक दिया.

India's Virat Kohli hits a boundary as England's wicketkeeper and captain Jos Buttler looks on during the ICC men's Twenty20 World Cup 2022...

जिसके चलते टीम इंडिया पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा, 9 overs में भारत ने मुश्किल से 50 का आंकड़ा पार किया था, यहां सभी को उम्मीद थी कि सूर्यकुमार यादव भी कुछ कमाल कर जाएंगे लेकिन 10 गेंदों में 14 रन बनाकर सूर्या भी चलते बने… जहां एक तरफ विकेटों का गिरना जारी था दूसरे एंड पर फिर से अकेले दम पर विराट कोहली टीम इंडिया का बोझ अपने कंधों पर उठाए चल रहे थे.. फिर से टीम इंडिया का पूरा भार विराट कोहली (Virat Kohli) के जिम्मे था.. और किंग कोहली ने एक बार फिर बताया कि क्यों उन्हें बड़े मैच का प्लेयर कहा जाता है विराट कोहली ने यहां से टीम इंडिया का बागडोर अपने हाथों में लिया और यहां पर उन्हें हार्दिक पांड्या के रूप में एक बेह्तरीन साथी मिला.

जिस तरह से एमसीजी में दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ दबाव में आकर एक जबरदस्त साझेदारी निभाई थी एडिलेड में भी हूबहू इन दोनों ने एक बार फिर भारत को मुश्किलों से बाहर निकाला इस दौरान विराट कोहली ने अपने पारी में एक बड़ी उपलब्धि भी दर्ज कर ली… 39 गेंदों में चार चौके और एक छक्का की बदौलत किंग कोहली ने अपने T20 करियर में एक और अर्धशतक जड़ा और एक ऐसी उपलब्धि भी अपने नाम की जिसे दुनिया का कोई भी बल्लेबाज अब तक हासिल नहीं कर पाया..

आपको बता दें किंग कोहली ने इस मुकाबले में अर्धशतक तो ठोका ही साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय T20 के इतिहास में 4000 रन बनाने वाले विराट कोहली दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं… किंग कोहली की एक विराट पारी के चलते भारतीय टीम ने धीमी शुरुआत के बावजूद 150 के आंकड़े को पार किया और कम से कम अपने गेंदबाजों को लड़ने लायक स्कोर दिया…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here