IND VS HKG : विराट ने मारा सूर्या ने धोया,दोनों के तूफ़ान में हांगकांग रोया

0
1816

आलोचकों पर अपना गुस्सा निकालते हुए विराट कोहली ने हांगकांग के खिलाफ खतरनाक बल्लेबाजी करके उनके गेंदबाजी क्रम को तहस-नहस करके रख दिया किंग कोहली के साथ भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने तो आते ही तहलका मचाना शुरू कर दिया इन दोनों है खतरनाक बल्लेबाजों के आगे हांगकांग का पूरा गेंदबाजी खेमा दहशत में नजर आया.

India's Virat Kohli and his teammate Suryakumar Yadav leave the field after their innings during the Asia Cup Twenty20 international cricket match...

जिस घड़ी का इंतजार दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक बेसब्री से कर रहे थे आखिरकार वह पल सामने आ ही गया . पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कोहली ने 35 रन बनाकर अपने फॉर्म में आने की झलक दिखलाई थी लेकिन लोगों को तब भी यकीन नहीं था कि विराट अभी फॉर्म में आ चुके हैं और आखिरकार उन्होंने हांगकांग के खिलाफ तूफानी अर्धशतक लगाकर इस बात को साबित कर दिया कि किंग अब वापस आ चुका है . जब विराट बल्लेबाजी करने के लिए आए तब हांगकांग के खिलाफ भारत थोड़ी मुश्किलों में था लेकिन सूर्या के साथ विराट ने तहलका मचा कर रख दिया.
रोहित शर्मा ने 13 गेंदों में 21 रन बनाकर टीम इंडिया को तेज तर्रार शुरुआत दिलाने की पूरी कोशिश की हालांकि 2 चौके और 1 छक्का मारने के बाद रोहित वापस चले गए राहुल के साथ विराट ने धीरे धीरे कर भारत की पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया.

लेकिन केएल राहुल का बल्ला बिल्कुल खामोश था उन्होंने 2 छक्के जरूर लगाए लेकिन 39 गेंदों में उन्होंने मात्र 36 रन बनाए . उन के फ्लॉप शो के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए आए सूर्यकुमार यादव ने आते ही अपने आक्रामक तेवर दिखाने शुरू कर दिए .

सूर्या और विराट का तूफान-

चौके के साथ इस बल्लेबाज ने अपना खाता खोला .इसके बाद उन्होंने एक और चौका लगाया उनके इरादे से यह बात तो साफ जाहिर हो गई थी कि इस मुकाबले में सूर्या कुछ और ही सोच कर आए हैं उनको इस तरीके से बल्लेबाजी करता देख विराट ने भी अपने तेवर बदले और इस मुकाबले में विराट कोहली चौकों से ज्यादा छक्कों में डील कर रहे थे उन्होंने अपनी पारी में एक चौका लगाया था लेकिन उन्होंने तीन इतने खतरनाक छक्के लगाए जिसे देखकर पूरा स्टेडियम दंग रह गया . उनके द्वारा लगाया गया एक छक्का तो सीधे स्टेडियम के पार ही चला गया

कोहली ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन बनाए वहीं उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं सूर्यकुमार यादव ने भी ताबड़तोड़ 26 गेंदों में 68 रन बना दिए उन्होंने डिविलियर्स की तरह विकेट के पीछे एक ऐसा छक्का लगाया जिसे देखकर खुद विराट कोहली भी दंग रह गए उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि आखिर सूर्या ने यह किया कैसे .
इस मुकाबले में सूर्या का स्ट्राइक रेट 260 से भी ज्यादा का रहा .सूर्या ने अपनी पारी में 6 चौके और 6 बेहद ही खतरनाक छक्के लगाए इन दोनों ही खतरनाक बल्लेबाजों की बदौलत टीम इंडिया ने कौन सी टीम को 192 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य सौंप दिया.

India's Virat Kohli congratulates his teammate Suryakumar Yadav after his half-century during the Asia Cup Twenty20 international cricket match...

सूर्यकुमार यादव की इस खौफनाक बल्लेबाजी के बाद विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव को झुक कर सलाम किया उनके इस अंदाज को देखकर सूर्य कुमार यादव ने भी उनके सम्मान में अपना सर झुकाया .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here