VIRAT KOHLI : जो आज तक कोई भारतीय नहीं कर पाया पाकिस्तान के खिलाफ वो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे विराट

0
1718

लंबे ब्रेक के बाद आखिरकार विराट कोहली की होगी टीम इंडिया में वापसी, westindies और Zimbabwe दौरे पर आराम करने के बाद एशियन subcontinent की सबसे बड़ी प्रतियोगिता एशिया कप में दिखाई देगा विराट कोहली का जलवा, वही इसी बीच 28 अगस्त को विराट रच देंगे एक बड़ा इतिहास और अपने नाम कर लेंगे एक ऐसा मुकाम जहां आजतक कोई भी भारतीय खिलाड़ी पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाया है तो आखिर अपनी वापसी पर king कोहली के नाम होगा कौन सा नया कीर्तिमान जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट…

दोस्तों बीते कुछ समय से विराट कोहली क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं.. उन्होंने पूरे westindies दौरे से आराम लिया और फिर आने वाले Zimbabwe दौरे पर भी वह najar नहीं आएंगे.. हालिया दौर में खराब फॉर्म से जुझ रहे विराट के लिए अब ट्रैक पर वापस लौटने और अपने पुराने अंदाज को एकबार फिर हासिल करने में एशिया कप मिल का पत्थर साबित हो सकता है.. बता दें एक महीने से ऊपर का ब्रेक king kohli के लिए असरदार साबित हो सकता है और संभावना है कि विराट एशिया कप के दौरान अपने पुराने अवतार में najar आएंगे..

खास कर 28 अगस्त का दिन विराट के करियर का सबसे बड़ा दिन साबित होने जा रहा है.. दरअसल king kohli जब इस दिन पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में भारत के पहले मुकाबले के लिए मैदान में मोर्चा सम्भालने उतरेंगे waise ही विराट के नाम उनके करियर में एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा.. क्यूंकि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला विराट के अंतर्राष्ट्रीय t20 करियर का 100वां मुकाबला भी होगा और यह मैच में उतरते ही king कोहली खेल के तीनों ही format में 100 या इससे ज्यादा अन्तराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे वही overall वह दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जिनके नाम t20, टेस्ट और odi में 100 या इससे ज्यादा Matches खेलने का रिकॉर्ड दर्ज होगा.

Waise भी कई महीनों पहले विराट ने भारत को एशिया कप और t20 world cup जिताने की ईच्छा जाहिर की थी और अब अपने कहे हुए बात को सच साबित कर दिखाने का समय भी आ चुका है और इससे बड़ी बात और क्या होगी कि विराट जिन्होंने t20 format में पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा से बड़े रन बनाए हैं, इसबार अपने 100वें मुकाबले में पाकिस्तान के against ही एक बड़ी पारी खेल इस ऐतिहासिक मुकाबले को और भी यादगार बनाए और अपने खोए हुए लय को हासिल कर अपने आलोचकों का मुह बंद करने में कामयाब हो जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here