WWWWWWWW : बल्लेबाज़ों पर कहर बनकर टूटा ये गेंदबाज़,8 ओवर में लिए 8 विकेट

0
1687

रणजी टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश की टीम उत्तराखंड के खिलाफ मात्र 49 रन पर ढेर हो गई. उत्तराखंड की तरफ से एक गेंदबाज ने 8 विकेट गिरा कर रिकॉर्ड कायम किया.

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल माना जाता है. खेल के अंदर किस दिन क्या रिकॉर्ड देखने को मिलेगा कुछ भी किसी को मालूम नहीं है. इसी बीच गेंदबाजी टीम की तरफ से 32 साल के गेंदबाज ने विरोधी टीम को ऑल आउट करते हुए 8 विकेट ले लिए. उत्तराखंड की टीम ने हिमाचल प्रदेश को 49 रन पर ऑल आउट कर दिया.

हिमाचल प्रदेश के कप्तान ऋषि धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. उनका ये फैसलाकुछ खास साबित नहीं हुआ. जब हिमाचल प्रदेश की टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से बिखरी गई और टीम मिलकर मात्र 49 रन ही बना पाई. हिमाचल प्रदेश के लिए सबसे ज्यादा रन अंकित कसेली ने बनाए. उन्होंने 26 रनों का योगदान दिया था. वहीं, उत्तराखंड के लिए दीपक धपोला ने सबसे ज्यादा 8 विकेट हासिल किए और अभय नेगी के खाते में 2 विकेट पहुंचे.

हिमाचल प्रदेश के 32 साल के गेंदबाज दीपक धपोला ने इतिहास रच देने वाली गेंदबाजी की. उन्होंने 8.5 तीन ओवर में मात्र 35 रन देते हुए 8 विकेट हासिल किए. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का बिल्कुल भी मौका ही नहीं दिया और उनके आगे पूरी हिमाचल प्रदेश की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह धराशाई होते ही चली गई. हिमाचल प्रदेश के 5 बल्लेबाज खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे. उनके अलावा बाकी 5 ने दहाई के आंकड़े तक को भी नहीं छुआ. सिर्फ एक बल्लेबाज रहा, जिसने 26 रन बनाए. दीपक धपोला की खतरनाक गेंदबाजी को देखकर सभी हैरान रह गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here