Watch Video : विकेट के पीछे से पंत ने धोनी की तरह कहा कुछ ऐसा, चहल को मिला विकेट

0
1910

उप कप्तान ऋषभ पंत की सलाह से युजवेंद्र चहल ने अंग्रेजों को किया ऑल आउट दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा हार्दिक पांड्या से लेकर यूज़वेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए और नतीजा यह रहा इंग्लैंड की पूरी टीम महज 259 रनों पर ऑल आउट हो गई.

इसी मुकाबले में पहली पारी के 45ve ओवर में जब यूज़वेंद्र चहल गेंदबाजी कर रहे थे तब विकेटकीपिंग कर रहे ऋषभ पंत ने उन्हें कुछ ऐसी सलाह दी कि उसके बाद चहल ने अंग्रेजों को ऑल आउट कर दिया.उस वक्त इंग्लैंड का स्कोर 259 रन था चहल चहल Reese Topley को गेंदबाजी कर रहे थे इसके बाद भी केक के पीछे से ऋषभ पंत ने चहल को सलाह दी कि वह गेंद को हल्का पीछे डालें और यूज़वेंद्र चहल ने ठीक वैसा ही किया जिसका नतीजा यह रहा कि उस गेंद पर Reese Topley क्लीन बोल्ड हो गए और इस तरीके से ऋषभ पंत को देख कर सब को धोनी की याद आ गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here