पंत की राह का रोड़ा कौन..? सैमसन-कार्तिक या किशन जानिये इस साल कौन रहा बेस्ट

0
1789

महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सन्यास ले लेने के बाद भारतीय टीम अब अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश में है। काफी लंबे समय से भारतीय टीम को कोई भी अच्छा सा विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं मिल पा रहा है। हालांकि भारतीय टीम में ऋषभ पंत संजू सैमसन ईशान किशन और दिनेश कार्तिक जैसे होनार विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं। महेंद्र सिंह धोनी के स्थान पर ऋषभ पंत को भारतीय टीम का नया विकेटकीपर माना जा रहा है। तो वही दिनेश कार्तिक, ईशान किशन और संजू सैमसन के आंकड़े भी कम नहीं है। आगे हम आपको इन सभी के 2022 के आंकड़ों को देखकर कौन सा विकेटकीपर बल्लेबाज इनमें से सबसे बेस्ट है।

Rishabh Pant , of India, and Jason Holder , of West Indies, at the end of the third T20I match between West Indies and India at Warner Park in...

1. ऋषभ पंत
साल 2022 में भारतीय टीम की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऋषभ पंत इस लिस्ट में पहले नंबर के भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज है। बता दे इन्होंने इस साल 27 मुकाबलों की 30 पारियों में 44 से भी ज्यादा एवरेज के साथ 1103 रन बनाए हैं। जिसमें ऋषभ पंत ने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। तो वहीं ऋषभ पंत का 30 पारियों में सर्वाधिक स्कोर 146 रनों का रहा है।

Dinesh Karthik of India batting during the International Twenty20 match between England and India at Trent Bridge on July 10, 2022 in Nottingham,...

2. दिनेश कार्तिक

साल 2022 में दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए 13 मुकाबले खेले। जिसमें उन्होंने 12 मुकाबलों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला। 12 मुकाबलों में दिनेश कार्तिक ने 21.33 की औसत से 192 रन बनाए। जिसमें इन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बेहद ही बेहतरीन 55 है। दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। जिसके कारण यह ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करके लंबी पारी नहीं खेल पाए। इस दौरान भी इनके बल्ले से एक हाफ सेंचुरी निकली।

Dublin , Ireland - 28 June 2022; Sanju Samson of India acknowledges the crowd after bringing up his half century during the LevelUp11 Second Men's...

3. संजू सैमसन

साल 2022 में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने भारतीय टीम के लिए 9 मुकाबले खेले हैं जिनकी 8 पारियों में 41.83 की बेहद ही बेहतरीन औसत से शानदार 251 रन बनाए हैं। इसमें इनका बेस्ट स्कोर भी 77 का रहा है। इस साल विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के बल्ले से दो हाफ सेंचुरी निकली है। लेकिन फिर भी इन का एशिया कप में सिलेक्शन नहीं किया गया। जिसकी वजह से लाखों-करोड़ों क्रिकेट फैंस भारतीय टीम के सिलेक्टर से नाराज है।

Can't ask Rohit, Rahul to drop themselves for me: Ishan Kishan | Deccan Herald

 

4. ईशान किशन
इस लिस्ट में नंबर 4 पर बाएं हाथ की एक युवा ओपनर विकेटकीपर बल्लेबाज है। जिन्होंने साल 2022 में भारत के लिए 15 मुकाबलो की 15 पारियों में 30.53 की बेहतरीन औसत से शानदार 458 रन बनाए हैं। जिसमें ईशान किशन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रन रहा है। यह इस साल 2022 में तीन हाफ सेंचुरी लगाने में कामयाब रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here