WI VS IRE : विश्वकप से बाहर होने के दर्द केो बर्दाश्त ना कर पाए पूरन,बीच मैदान में ही लगे रोने

0
1776

T20 वर्ल्ड कप 2022 में ऐसा भी एक najara देखने को मिलेगा इसकी उम्मीद तो शायद किसी ने नहीं की होगी.. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले शायद ही कोई यह बात मानने को तैयार रहा होगा कि दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम सुपर 12 राउंड में पहुंचने से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.. लेकिन आज सच्चाई यही है कि कैरिबियन टीम का सफर qualifiers में ही खत्म हो चुका है.. 3 में से सिर्फ 1 मुकाबला जीतने में यह टीम कामयाब रही है और तीनों ही मुकाबलों में windij की बल्लेबाजी बुरी तरह से flop हुई..

Image

स्कॉटलैंड से हारने के बाद इस टीम ने जिंबाब्वे को गेंदबाजी के जोर पर हराकर वर्ल्ड कप में अपनी उम्मीदें बरकरार रखी थी लेकिन जब वेस्टइंडीज अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ एक मस्ट विन सिचुएशन में उतरी वहां पर कैरेबियाई टीम पूरी तरह से सुस्त पड़ गई.. होबार्ट के ग्राउंड में कप्तान निकोलस पूरण ने टॉस तो जीता लेकिन पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सारे ढ़ेर हो गए.. इकलौते ब्रेंडन किंग को छोड़कर वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिककर खेल नहीं सका नतीजा यह हुआ की पूरी टीम ने किसी तरह 146 का स्कोर खड़ा किया जिसके बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के पास अपनी टीम को टूर्नामेंट से बाहर होने से बचाने के लिए 147 का लक्ष्य हर हाल में बचाना था लेकिन आयरलैंड के दोनों ओपनर पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंडी बैल्बर्नी ने विंडीज टीम के मंसूबों पर पूरी तरह से पानी फेरा.. और दोस्तों पहले 6 ओवर में ही आयरलैंड ने 64 रन ठोक कर लगभग मुकाबले को एकतरफा कर दिया..

हालांकि बैल्बर्नी 30 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन अनुभवी पॉल स्टर्लिंग आखिर तक डटे रहे 48 गेंदों में शानदार 66 नाबाद रन बनाए, इसके बाद lorcan tucker ने भी 35 गेंदों में ताबड़तोड़ 45 रन जड़ दिए.. जिसके चलते 15 गेंद बाकी रहते ही आयरलैंड ने वह करिश्मा कर दिखाया जिसकी उम्मीद शायद ही कोई कर रहा होगा आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को बिल्कुल एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से पीट कर उन्हें इस टूर्नामेंट से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया… और वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब वेस्टइंडीज T20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 राउंड में भी नहीं होगी..

जिसके बाद मैदान पर कुछ ऐसा najara देखने को मिला जिसने सभी को भावुक कर दिया.. इस बड़े उलटफेर और दिल टूटने वाली हार का शिकार हुई वेस्टइंडीज टीम के कप्तान निकोलस पूरन काफी टूट गए और भले ही उन्होंने अपनी आंसुओ को छुपाने की कोशिश की पर उनके चेहरे पर ग़म की परछाई साफ तौर पर झलक रही थी.. इतना ही नहीं बाकी खिलाड़ी और स्टेडियम में मौजूद फैंस भी अपनी टीम के इस हार पर फूट-फूट कर रोने लगे.. हर कोई हैरान था कि आखिर ये अनहोनी इंडिया क्रिकेट टीम के साथ आखिर कैसे हो गया..

क्यूंकि कहीं न कहीं westindies जैसी टीम जिसके लिए एक समय T20 उनका ही फॉर्मेट कहा जाता था.. आज एक दम से इस टीम का T20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में नहीं पहुंचने से कहीं न कहीं वर्ल्ड कप 2022 थोड़ा फीका जरूर हो गया…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here