WORLD CUP FINAL LIVE : भारत हुआ बाहर अब कोई नहीं जीतेगा फाइनल,रद्द्द होगा फाइनल मुकाबला!

0
2033

T20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है. बारिश आ जाने से मुकाबले का नतीजा भी बदल सकता है. आखिरकार कैसे विजेता टीम का नाम होगा घोषित आइए जानते हैं.

T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम इंग्लैंड के सामने 10 विकेट से हार गई और इंग्लैंड की टीम फाइनल में पहुंच गई. तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम जीत कर फाइनल में पहुंच गई. ऐसे में अब फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 13 नवंबर को दोपहर 1:30 बजे से होने वाला है.

आपको बता दें इस मुकाबले में बारिश के आसार काफी ज्यादा है. दरअसल वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार मुकाबले के दिन बारिश की संभावना 95% है. ऐसे में बारिश मुकाबले का रोमांच पूरी तरीके से बिगाड़ सकती है. लेकिन दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है अगर मुकाबला रद्द होता है. तो फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है. यानी बचा हुआ मुकाबला अगले दिन खेला जाएगा. परंतु यहां पर भी दर्शकों के लिए बुरी खबर है.

दूसरे दिन भी बारिश की संभावना 60% है. बारिश के कारण अगर पहले दिन खेल पूरा नहीं होता है. तो दूसरे दिन खेल को भारतीय समय अनुसार सुबह 9:30 बजे प्रारंभ किया जाएगा. इसके अलावा आईसीसी ने नियम में बदलाव करते हुए रिजल्ट निकालने के लिए 10-10 ओवर का खेल जरूरी कर दिया है. यानी पहली पारी के खेल के बाद दूसरी पारी में अगर 10 ओवर पूरे हो जाते हैं तो ही रिजल्ट निकाला जाएगा.

अन्यथा मुकाबले को रद्द घोषित करते हुए दोनों टीम को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा. आपको बता दें 1992 में आखिरी बार पाकिस्तान की टीम चैंपियन बनी थी. उस समय इंग्लैंड की टीम ही सामने थी. ऐसे में समीकरण के अनुसार इस बार चैंपियन पाकिस्तान बन सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here