WORLDCUP : वर्ल्डकप में रोहित नहीं हार्दिक होंगे भारत के कप्तान!

0
343

जिस तरह से 2022 में ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम का हाल हुआ उसके बाद इस फॉर्मेट में बदलाव की लहर चल रही है, एक और वर्ल्ड कप के नॉकआउट में बुरी तरह हारने के कारण बीसीसीआई ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है, बोर्ड भी काफी ज्यादा एक्शन में आ चुका है इसीलिए उन्होंने एक साथ पूरे सिलेक्शन panel को ही फायर कर दिया है, और बहुत जल्द नई चयन समिति का भी गठन किया जाएगा इसके अलावा अंदर से आ रही खबरों के मुताबिक अगले साल टी-20 फॉर्मेट में कई सीनियर खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे इसमें कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली का भी नाम शामिल है.

क्योंकि इन खिलाड़ियों ने अगले साल केवल वर्ल्ड कप और डब्ल्यूटीसी पर ही फोकस करने का फैसला किया है, वही अश्विन कार्तिक और मोहम्मद शामी का T20 करियर भी अब यहीं पर खत्म हो चुका है क्योंकि इन खिलाड़ियों को शायद यहां से सिलेक्शन के लिए कभी कंसीडर किया जाएगा ऐसे में अब यहां से खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर होगी इसी में इस टीम को बनाने और वर्ल्ड कप के लिए तैयार करने का दारोमदार स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मिल चुका है, हालांकि अभी तक इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन 99 फ़ीसदी हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के नए T20 के कप्तान होंगे इस पर मुहर लग गई है.

ऐसे में पांड्या अपनी पलटन को किस तरह तैयार करते हैं और किन खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाते हैं यह काफी अहम रहने वाला है.. वैसे अभी तक बतौर कप्तान पंड्या का रिकॉर्ड शानदार रहा है उन्होंने गुजरात टाइटंस के पहले सीजन में चैंपियन बनाया है और अब तक भारत की कप्तानी करते हुए पहले आयरलैंड और फिर न्यूजीलैंड में सीरीज जीती है उनकी कप्तानी में अब तक T20 फॉर्मेट में भारत को हार का सामना नहीं करना पड़ा है लेकिन असली गोल तभी जाकर पूरा होगा जब टीम इंडिया 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप जीत की कामयाबी का जश्न मनाएगी, आईपीएल विनिंग कैप्टन के लिए अब असली चुनौती भारत को टी-20 फॉर्मेट में एक पावर हाउस बनाने की होगी.

अरे ऐसा करने के लिए उनके पास एक से बढ़कर एक होनहार और धुरंधर खिलाड़ियों की फौज भी मौजूद है.फिलहाल अगर खिलाड़ियों पर नजर डाले तो मौजूदा समय में कई नाम आने वाले समय तक टी 20 टीम में नजर आ सकते हैं इसमें सलामी बल्लेबाज की बात करें तो Shubhman Gill और ishan kishan रेस में आगे होंगे, हालांकि फिलहाल के लिए ऋषभ pant से ओपन करवा कर एक एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है लेकिन अभी तक इसका कोई प्रभाव नजर नहीं आया है ऐसे में अगर तीसरे ओपनर की जरूरत पड़ी तो टीम के पास पृथ्वी शॉ के रूप में एक विस्फोटक बल्लेबाज का विकल्प मौजूद होगा, वही सूर्यकुमार यादव के साथ कप्तान हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन की तिकड़ी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने का माद्दा रखती है, यह तीनों ही खिलाड़ी अपने आप में एक मैच विनर हैं और अपने दिन पर मैच की दिशा और दशा दोनों बदल सकते हैं.

वहीं पर ऋषभ पंत के लिए यहां से अगर फॉर्म में वापसी हो जाती है तो उनका भी T20 टीम में होना पक्का है लेकिन अगर ऋषभ के बल्ले से रन नहीं आए तो उनके सिलेक्शन पर भी तलवार लटक सकती है.. जबकि दीपक हुड्डा भी यहां से T20 सेट अप में लगातार नजर आ सकते हैं बल्ले के अलावा हुड्डा की गेंदबाजी kaptan का काम आसान बना देती है, इसके अलावा राहुल तेवतिया और कुछ ऐसे खिलाड़ी जो बल्ले के अलावा गेंद से भी कप्तान को अतिरिक्त गेंदबाजी का ऑप्शन देंगे, ऐसे खिलाड़ियों पर हार्दिक पांड्या का रुझान उनके पहले सीरीज से ही पता लग गया है.

जबकि गेंदबाजी की बात करें तो उमरान मलिक और Arshdeep सिंह की जोड़ी वर्ल्ड कप तक काफी ज्यादा मुकाबले खेल चुकी होगी और वेस्टइंडीज में अपनी खतरनाक गेंदबाजी से कमाल दिखाते नजर आ सकती है.. वही पर मोहम्मद सिराज भी आगे चलते हुए टी-20 टीम का हिस्सा होंगे और एक अनुभवी गेंदबाज के रूप में बॉलिंग को लीड भी कर सकते हैं, वही यूज़वेंद्र चहल के साथ वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव की तिकड़ी spin बोलिंग का जिम्मा संभालने का काम कर सकती है…

आपको बता दे 2024 का T20 वर्ल्ड कप बहुत हद तक फीफा वर्ल्ड कप के तर्ज पर आयोजित किया जाएगा जहां पर पहली बार इस फॉर्मेट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी, 5 टीमों के 4 ग्रुप बनाए जाएंगे और यहां से चारों ग्रुप से टॉप 2 teams सुपर 8 round के लिए qualify करेगी, यहां दो टीमों को चार-चार के ग्रुप में बांटा जाएगा जहां से दो-दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और फिर टॉप टू टीम्स आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलेगी..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here