WTC : पकिस्तान के हार से अब भारत का WTC होगा पक्का!जानिए कैसे जाएगा भारत फ़ाइनल में ?

0
274

अपने ही घर पर पाकिस्तान को इंग्लैंड ने थमा दी है हार, पर इस एक नतीजे ने खोल दिया है टीम इंडिया के WTC फाइनल में जाने का द्वार, जी हां दोस्तों भले ही रावलपिंडी में मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच था लेकिन इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में इंग्लैंड के जीतने और पाकिस्तान के हारने से यहां फायदा भारत को मिला है, कैसे पाकिस्तान के हारने से हिन्दुस्तान के लिए जगी है उम्मीद, इंग्लैंड पाकिस्तान टेस्ट मैच के बाद किस तरह डब्लूटीसी के पॉइंट्स टेबल का बदल गया है गणित कैसे यहां से भारत और पाकिस्तान का फाइनल होने की संभावना बढ़ गई है यह सब जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 और 23 के चक्र में फ़िलहाल चार से पांच टीमों के दरम्यान फाइनल में पहुंचने की जंग छिड़ी हुई है, इसमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका श्रीलंका, इंडिया और पाकिस्तान की टीमें शामिल हैं. लेकिन यहां से हर एक मुकाबले के बाद पल-पल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का गणित बदल रहा है. फिलहाल एक नजर WTC के पॉइंट्स टेबल पर डाले तो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने नंबर एक और नंबर दो पर कब्जा जमाकर रखा है, दोनों ही टीमों ने अभी तक मौजूदा साइकिल में 4 सीरीज खेली है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 7 मुकाबले जीते, 3 ड्रॉ किए और 1 हार का सामना किया है, जिसके चलते Australia के 72.73 की विनिंग परसेंटेज पॉइंट्स हैं, वही साउथ अफ्रीका छह जीत चार हार के बाद 60 की विनिंग परसेंटेज के साथ दूसरे पायदान पर है.

लेकिन मजेदार बात ये है कि अभी अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट सीरीज होना है, ऑस्ट्रेलिया को अपने ही घर पर अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलने हैं, फिर इसके बाद कंगारुओं को चार टेस्ट मैच के लिए भारत का दौरा करना है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिहाज से काफी ज्यादा अहम रहेगी.अगर उधर ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर साउथ अफ्रीका को पटखनी दी तो भारत के लिए रास्ता खुल जाएगा, जबकि साउथ अफ्रीका को इसका बड़ा झटका लगेगा और proteas फाइनल में पहुंचने की दौड़ में काफी पिछड़ जाएगी. हालांकि फ़िलहाल डब्लू डी सी के अंक तालिका में श्रीलंका 53 के विनिंग परसेंटेज के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है लेकिन उनके पास अपनी स्थिति बेहतर करने की उम्मीद कम है, क्यूंकि श्रीलंका को न्यूजीलैंड में जाकर टेस्ट सीरीज खेलनी है जो की उनके लिए आसान नहीं होगा और ऐसे में srilanka का भी फाइनल में जाने का रास्ता बंद हो सकता है, लेकिन यही पर एक ऐसा गणित बन रहा है जिसके तहत अभी भी भारत के साथ-साथ पाकिस्तान फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता है.

दरअसल फिलहाल अंक तालिका में दोनों पड़ोसी भारत और पाकिस्तान क्रमशः चौथे और पांचवें पायदान पर मौजूद है.और दोनों ही टीमों के हाथ में अभी 2 सीरीज रहती है हालांकि पाकिस्तान का इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआत बेहद खराब रहा है जिसके चलते उनकी उम्मीदों को थोड़ा झटका जरूर लगा है लेकिन अभी भी पाकिस्तान के पास वापसी का मौका होगा, आपको बता दें यहां से पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ दो और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मुकाबले अपने ही घर पर खेलने हैं ऐसे में अगर पाकिस्तान अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीत जाता है तो अपना विनिंग परसेंटेज 60 के ऊपर लेकर भी जा सकता है.

लेकिन पाकिस्तान को आगे जाने के लिए बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा, और यहीं पर पाकिस्तान यह दुआ करेगा कि भारत पहले बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करें और फिर ऑस्ट्रेलिया का अपने घर पर सूपड़ा साफ़ करने में कामयाब हो जाए.. इसके अलावा पाकिस्तानी आवाम को यह भी उम्मीद लगानी होगी कि साउथ अफ्रीका अपने बचे हुए दोनों सीरीज हार जाए.. अगर ऐसा होता है तो भारत अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीतकर अपनी स्थिति बेहतर करके टॉप टू में पहुंचेगा ही साथ ही साथ अपने साथ साथ पाकिस्तान को भी फाइनल तक ले जाने में कामयाब हो सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here